How to Fix 500 Internal Server Error in 2023

हेलो दोस्तों आज के इस article में हम 500 Internal Server Error के बारे में बात करेंगे। जिसमे आपको बताएंगे ये error क्या है और इसको fix कैसे कर सकते हैं। मान लीजिए आप अपनी वेबसाइट open करते है जिसमे आपने साल भर इतनी मेहनत करी और अचानक से आपके सामने 500 Internal Server Error का issue आ जाए और सब गायब हो जाए तो इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आम तौर पर ऐसा तब होता है जब आपकी wordpress site के साथ कुछ गलत हो जाता है। नाकि आपके computer या internet connection की वज़ह से हुआ है। तो चलिए इसको विस्तार से जानते है कि ऐसा क्यों होता है और हम 500 Internal Server Error को fix कैसे करें?

Contents

500 Internal Server Error क्या होता है?

500 Internal Server Error एक प्रकार का http code है। जो ये बताता है कि आपका internal server ठीक दंग से काम नहीं कर रहा है। अगर यह error आपको आपकी वेबसाइट पर दिखता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्यूंकि ये बहुत ही basic सी वज़ह से आता है।

500 Internal Server Error किन कारणों से आता है?

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि ये error उतना बड़ा error नहीं है तो इसीलिए इसके कई सारे कारण है मतलब कि इनमे से किसी भी कारण से Internal Server Error आ सकता है। तो आइए देखते हैं वो कौन कौन से कारण है।

Fix 500 Internal Server Error
  • इसका सबसे पहला कारण ये हो सकता है कि .htaccess की file की corrupt हो जाए।
  • आपकी वेबसाइट की programming में ही कुछ error हो या प्रॉब्लम हो। इस वज़ह से भी 500 internal server error आता है।
  • आपके plugins मे भी issue हो सकता है।
  • अगर आपकी PHP memory limit पूरी हो जाती है तो भी ये error आ सकता है।
  • 500 Internal Server Error को fix कैसे करें?

नीचे बताए हुए step में आपको पता चलेगा की आप 500 Internal Server Error को किस प्रकार fix करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

Hostinger Hosting Review Best Affordable Hosting Honest Review 2023

1- Web Page को refresh करिए

जब तक हमें नहीं पता है कि प्रॉब्लम कहां से है तो हमें बेसिक से बेसिक स्टेप को भी फॉलो करना पड़ेगा। कभी-कभी ऐसा होता है कि को error दिख रहा होता है वो केवल on/off के button से ही क्लियर हो जाए। इसलिए आप अपनी वेबसाइट को एक दो बार reload या refresh कर लीजिए। जिसमे की error solve हो जाए।

Best Group Buy SEO Tool in Hindi 2023( review Of Toolszam.co )

अगर आप windows या लैपी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप web page कों रिफ्रेश करने के लिए F5 या फिर CTRL+R क्लिक कर के कर सकतें है। ऐसा करने से हो सकता है आपके इस प्रॉब्लम का सलूशन तुरंत हो जाए अगर नहीं होता है तो आप हमारे और स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

2- अपने browser के cache को clear करिए

अगर हमे अपने ब्राउज़र से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है तो हमे सबसे पहले browser के cache को delete करना है। ऐसा हो सकता है ये error आपके browser के cache के कारण आया हो। इसके लिए आपको ब्राउज़र की सेटिंग में जाना है और cache को डिलीट कर देना है। ऐसा हो सकता है कि समस्या आपके web page के cache version से आ रही हो। इसलिए आप cache को delete कर के इस error को सुलझा सकते हैं।

3- अपने ब्राउज़र के cookies को delete करिए

कभी कभी 500 Internal Server Error आपके browser के cookies से भी आ सकता है उसके लिए आपको browser की cookies मे जाना है और cookies को।delete कर देना है। कुछ ऐसे normal step भी हो सकते हैं को ऐसे error को सॉल्व कर दें।
कई बार जो cookies stored होता है उस वज़ह से भी ये error आ सकता है।

4- थोड़े समय के लिए अपना browser बंद कर दें

यह सबसे आसान स्टेप है कि आप अपने ब्राउज़र को थोड़ी देर पहले बंद कर दें। क्योंकि कभी-कभी आपके ब्राउज़र में ही internally कुछ प्रॉब्लम होती है। जिसके कारण ये error आ जाता है। ऐसे में आप कुछ देर के लिए अपने browser को बंद कर दें। तो हो सकता है ये error सॉल्व हो जाए।

5- होस्टिंग company के customer support से बात करिए

अगर आपको लगातार यह error दिख रहा है तो आप hosting के customer support से बात कर के उनको ये 500 Internal Server Error के बारे में बता कर इसको आसानी से fix कर सकते हैं।

6 नई .htaccess file create करिए

इस error को fix करने के लिए आप नई .htaccess file को create कर सकते है। इसको create करने के लिए आपको अपने c-panel मे जाके करना होगा। वहां जाएंगे तो आपको WP admin and WP content नाम कि file मिलेगी। उसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल कर के आप .htaccess की file पा जाएंगे। अब आपको इस फाइल को rename करना है और एक नया नाम आप रख सकते हैं।

इस तरह से आपकी पुरानी वाली .htaccess file delete हो जाएगी। इसके बाद आप अपने wordpress के admin dashboard पर आ जाएं। फिर अपने सेटिंग मे जाके।permalink के ऑप्शन पर आ जाए और बिना कोई चीज़ change किए save changes पर click कर दीजिए। इस तरीके से भी आपकी 500 Internal Server Error हट सकता है।Best Hostgator Hosting Review in Hindi 2023| hostgator wordpress hosting review

8- WordPress की PHP memory limit को बढ़ाएं

अगर ऊपर दिए गए सभी step को follow कर के आपका ये error सही नहीं हुआ है। तो आप PHP memory limit को बढ़ा सकते हैं। कई बार क्या होता है कि कम limit होने की वज़ह से आपका PHP सही से काम नहीं करता है और request को handle नहीं कर पाता है। तो ये 500 Internal Server Error आ जाता है।

500 iNTERNAL sERVER eRROR

Conclusion

आज के इस article में हमने जाना की 500 Internal Server Error क्या होता है और हम इसको किस प्रकार fix कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने उन मित्रों के साथ साझा करिए जिनको 500 Internal Server Error आ जाता है। जिसमे की वो भी अपने इस error को आसानी से सुलझा पाएं।

FAQ

Q1. 500 internal server error को कैसे debug करे?

Ans- निम्नलिखित तरीकों से आप 500 इंटरनल सर्वर एरर को debug कर सकते है-1.    अपने प्लगइन या थीम को डीएक्टिवेट करे, 2. वर्डप्रेस डिबगिंग नामक प्लगइन को काम में लें 3.    ध्यान देवे की आपका php सेटअप अच्छी तरह से कांफिगरेड है 4.    .htaccess फाइल का कोड अपनी वेबसाइट में खोजे 5.    ध्यान से नया software इनस्टॉल करे।

Q2. 500 internal sever error क्यों आती है?

Ans. Server के Backend में जब कोई policy या program run होने में error आती है तब 500 internal server error आती है

Q. 500 internal server error का मतलब क्या होता है?

Ans. Hyper text transfer protocol 500 internal server error का मतलब होता है कि server के backend मे कोई request करी है या प्रोग्राम run करा है या query run करी है जो की unexpectedly fail हुई है या complete नहीं हुई या कोई उसमे error आया है।u003cbru003e 

Q. यदि किसी web application ने 500 internal server error का मेसेज दिया है तो web application को debug कैसे करेंगे?

Ans. इसके लिए आपको application की server-side scripts को debug करना होगा।

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

Leave a Comment