Best Bluehost Hosting Review in Hindi 2024

आज के इस आर्टिकल मे हम bluehost hosting review को देखेंगे कि bluehost की hosting हमारे लिए अच्छी है या नहीं। अगर हम Bluehost को काम में लेना चाहते है तो अच्छा होगा की पहले इसके बारे में थोडा जान ले की यह कंपनी क्या है कैसे feature देती है, क्या plans देती है तथा इसे काम में लेने के क्या क्या फायदे है, और इसके पास ऐसा क्या है, जो शायद किसी और hosting कंपनी के पास नहीं और जिसके वजह से यह सबसे अलग है तो यह आज आप देखेंगे।

अगर सच में देखा जाये तो Bluehost वास्तव में ही एक लीडिंग hosting कंपनी है जो, एक तो काफी सारे hosting के plans देती है और दूसरा इसके features भी कमाल के है जिसके वजह से इसने वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त करी है।

इस कंपनी को 2003 में found किया गया था तथा इसका headquarter उताह में स्थित है. Matt Heaton और Danny Ashworth ने इसे फाउंड किया था।

आज के दिन तकरीबन यह 20 लाख वेबसाइट को host कर रही है और रोजाना सेंकडों में नए लोग इसे काम में ले रहे है, इस कंपनी में 750 से अधिक लोग काम करते है ताकि customer support के लिए किसी भी client को कोई भी तकलीफ न हो।

यह इतना लोकप्रिय और कारगर है की वर्डप्रेस भी इसे officially own करता है और अपने websites के लिए Bluehost का suggestion देता है।

Contents

Bluehost तीन प्रकार की hosting service देता है-

  • Shared Hosting
  • Virtual Private Server Hosting
  • Dedicated Hosting

शेयर्ड होस्टिंग

यह सबसे ज्यादा फेमस hosting का option है जो Bluehost देता है और इसकी सबसे खास बात यह है की यह केवल 2.95$ (महीने) में ही यह प्लान देता है जो और किसी भी होस्टिंग कंपनी की तुलना में थोडा कम है और फायदेमंद भी है।

क्योंकि शेयर्ड होस्टिंग बहुत ही popular है इस लिए शेयर्ड होस्टिंग को 3 भागों में विभाजित किया गया है जिसमे 12 महीने, 24 महीने तथा 36 महीने का plan भी शामिल है तथा अलग अलग रेट पर है।

12 माह के लिए शेयर्ड होस्टिंग का प्लान

12 माह के लिए शेयर्ड होस्टिंग का प्लान भी 4 भागों में विभाजित किया है-

  • Basic
  • Plus
  • Choice Plus
  • Pro

बेसिक प्लान $4.95 प्रति माह का है, प्लस प्लान व चॉइस प्लस प्लान  $7.45 प्रतिमाह, प्रो प्लान $18.95 प्रति माह है।

  • बेसिक प्लान वह लोग लेते है जो केवल एक वेबसाइट को चलाना चाहता है।
  • बेसिक प्लान में आपको ऑटो रिन्यू का feature मिलेगा जो रेगुलर रेट पर होगा।
  • कस्टम थीम भी मिलेगी।
  • 1 वेबसाइट को होस्टिंग से control कर सकते है।
  • 50GB का SSD स्टोरेज मिलता है।
  • 24/7 आपको कस्टमर सपोर्ट मिलता है।

उसके साथ आपको

  • 1 फ्री domain मिलता है।
  • SSL Certificate मिलता है।
  • और Free CDN भी Include होता है।

प्लस प्लान

यह प्लान अक्सर वह लोग लेते है जिनको बहुत सारी websites अपलोड करनी होती है, इसमें बेसिक वाले सारे प्लान तो मिलेंगे ही उसके अलग से-

  • Unlimited websites आप अपलोड कर पाएंगे।
  • Unlimited स्टोरेज मिलेगा।
  • उसके साथ आपको 1 महीने के लिए ऑफिस 365 भी मिलेगा।

Choice plus plan

यह एक Recommended प्लान है जो बहुत सारे लोग लेते है और दुसरो को भी suggest करते है की उन्हें इसे काम में लेना चाहिए।

  • · यह प्लान अक्सर वे लोग लेते है जो Security और Privacy को लेकर Concern रहते है।
  • इसमें आपको प्लस प्लान के सारे लाभ तो मिलेंगे ही लेकिन अलग से भी काफी कुछ मिलेगा।
  • इसमें आपको एक साल तक के लिए फ्री बैकअप मिलेगा जो ऑटोमेटेड होगा उसके साथ ही सिक्योरिटी और प्राइवेसी का बहुत ही खास ध्यान इसमें रखा जाता है।

Pro प्लान

इस प्लान को अक्सर वे लोग काम में लेते है जिन्हें ऑप्टीमाइज़्ड web Resources की ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि वह ज्यादा शक्तिशाली CPU सर्वर से सुविधाए लेता है।

इसमें भी आपको चॉइस प्लस की सारी सुविधाएं मिलेंगी लेकिन इसमें अलग से आपको-

  • ऑप्टीमाइज़्ड CPU रिसोर्सेज मिलेंगे जिनके वजह से अप बहुत सारी वेबसाइट के रिजल्ट्स को बहुत ही फ़ास्ट और सेफ तरीके से देख पाएंगे।
  • इसके साथ आपको फ्री डेडिकेटेड IP भी मिलेगी।

24 माह के लिए शेयर्ड होस्टिंग प्लान

24 माह के लिए मिलने वाले प्लान में भी आपको वही सुविधाएं मिलेंगी जो आपको 12 माह वाले में मिल रही थी लेकिन इसमें आपके प्लान की Price कम हो जाएगी।

  • 24 माह के लिए मिलने वाले प्लान में बेसिक प्लान की कीमत $3.95, प्लस तथा चॉइस प्लस प्लान की कीमत $6.95 तथा प्रो प्लान की कीमत $15.95 होती है।

36 माह के लिए शेयर्ड होस्टिंग का प्लान

36 माह के लिए मिलने वाले शेयर्ड होस्टिंग के प्लान की कीमत और कम हो जाएगी जिसमे-

  • बेसिक प्लान की कीमत $2.45 तथा प्लस व चॉइस प्लस प्लान की कीमत $5.45 तथा प्रो प्लान की कीमत $13.95 होती है।

Virtual Private Server प्लान्स

Bluehost तीन तरह के VPS प्लान उपलब्ध करवाता है-

  • स्टैण्डर्ड
  • एनहांस्ड
  • अल्टीमेट

VPS का standardplan

इसमें सिर्फ आपको आपका एक वर्चुअल सर्वर दिया जाता है और उसके साथ

  • आपको 2 core भी दी जाती है।
  • 30 GB का SSD स्टोरेज उन्हें प्रदान किया जाता है।
  • 2 GB की RAM भी दी जाती है।
  • 1 TB की Bandwidth आपको प्रदान करवाई जाती है।
  • 1 IP एड्रेस आपको दिया जाता है।
  • इसमें आपको एक Control Panel भी दिया जाता है।
  • और इन सब के साथ इसकी कीमत सिर्फ $18.99 होती है जो एक वर्चुअल सर्वर के लिए काफी कम है।

VPS का एनहांस्ड प्लान

इसमें आपको स्टैण्डर्ड प्लान तो मिलता ही है उसके साथ इसमें आपको बहुत बड़ा स्टोरेज दिया जाता है जिससे आपके बहुत काम हो सकते है-

  • 60 GB का SSD स्टोरेज उन्हें प्रदान किया जाता है।
  • 4 GB की RAM भी दी जाती है।
  • 2 TB की Bandwidth आपको प्रदान करवाई जाती है।
  • 2 IP एड्रेस आपको दिया जाता है।
  • और इन सब के साथ इसकी कीमत सिर्फ $29.99 होती है जो एक वर्चुअल सर्वर के लिए काफी कम है।

VPS होस्टिंग का अल्टीमेट प्लान

इसमें आपको एनहांस्ड प्लान तो मिलता ही है इसमें आपको पावर और रिसोर्सेज का अच्छा कॉम्बिनेशन मिलता है-

  • 120 GB का SSD स्टोरेज उन्हें प्रदान किया जाता है।
  • 4 कोर भी दी जाती है।
  • 8 GB की RAM भी दी जाती है।
  • 3 TB की Bandwidth आपको प्रदान करवाई जाती है।
  • और इन सब के साथ इसकी कीमत सिर्फ $59.99 होती है जो एक वर्चुअल सर्वर के लिए इतने Features के साथ, काफी कम है।

Bluehost का Dedicated प्लान

इस प्लान में आपको एक पूरा सर्वर ही प्रोविडे करवाया जाता है, Bluehost अपना डेडिकेटेड प्लान भी तीन तरह से उपलब्ध करवाता है-

  • स्टैण्डर्ड
  • एनहांस्ड
  • अल्टीमेट

 Bluehost का Standard Dedicated plan

  • यह प्लान $79.99 का है जिसमे आपको 2.3GHz, 4-core, 4-thread, और 3MB Cache का CPU मिलेगा।
  • उसके साथ 4GB RAM मिलेगी।
  • RAID-level-1 का स्टोरेज मिलेगा वो भी 500-500gb का।
  • नेटवर्क Bandwidth 5TB की मिलेगी।
  • 1 फ्री डोमेन, 3 डेडिकेटेड ip जिसके साथ आपको control पेनल भी मिलेगा।

Bluehost का एनहांस्ड डेडिकेटेड प्लान

  • यह प्लान $99.99 का है जिसमे आपको 2.4GHz, 4-core, 8-thread, और 8MB Cache का CPU मिलेगा।
  • उसके साथ 8GB RAM मिलेगी।
  • RAID-level-1 का स्टोरेज मिलेगा वो भी 1000-1000gb का।
  • नेटवर्क Bandwidth 10TB की मिलेगी।
  • 1 फ्री डोमेन, 4 डेडिकेटेड ip जिसके साथ आपको control पेनल भी मिलेगा |

Bluehost का अल्टीमेट डेडिकेटेड प्लान

Best Bluehost Hosting Review in Hindi
  • यह प्लान $119.99 का है जिसमे आपको 3.3GHz, 4-core, 8-thread, और 8MB Cache का CPU मिलेगा।
  • उसके साथ 16GB RAM मिलेगी।
  • RAID-level-1 का स्टोरेज मिलेगा वो भी 1000-1000gb का।
  • नेटवर्क Bandwidth 15TB की मिलेगी।
  • 1 फ्री डोमेन, 5 डेडिकेटेड ip जिसके साथ आपको control पेनल भी मिलेगा।

अब हम bluehost के pros and cons को देखेंगे। Bluehost के अपने आप में कुछ फायदे है तो नुकसान भी है आइये दोनों पे थोडा थोडा नजर डाल लेते है-

PROCONS
·  Bluehost Newcomers के लिए बेहतरीन है।·   Bluehost के अल्टीमेट प्लान्स एक तरीके से महंगे है और अनावश्यक है।
· Bluehost के शेयर्ड होस्टिंग और वर्चुअल सर्वर के प्लान के rates comparatively सस्ते है।·   Bluehost के डेडिकेटेड प्लान्स comparatively महंगे है।
· Bluehost की कस्टमर सपोर्ट बहुत ही कमल की है।·   Bluehost का अगला Competitor, Siteground है।
·  Bluehost की 12 माह और 24 माह के प्लान बहुत आकर्षक है।
·  Bluehost से ज्यादा फ़ास्ट वर्चुअल सर्वर कोई नहीं दे सकता।
BLueHost Hosting Reviews

ऊपर उल्लेखित सारी जानकारी तथा सारी Bluehost की विशालता और उसकी खूबियों के बारे में बताता है और इन्हें पढ़कर आप यह अपने आप सोच सकते है की आप इसे काम में लेना चाहते है या नहीं इसी के साथ नीचे कुछ आपेक्षित सवालों के जवाब भी दिए हुए है जिन्हें आपको पढना चाहिए।

BlueHost Hosting Review

FAQ

Q. Bluehost का उपयोग क्या है?

Ans. एक वेबसाइट को इंटरनेट पर डालने के लिए एक स्टोरेज(सर्वर) और एक यूनिक IP एड्रेस(डोमेन) चाहिए Bluehost वही देने का काम करता है।

Q. क्या Bluehost एक अच्छी होस्टिंग वेबसाइट है?

Ans. यह एक अच्छी होस्टिंग वेबसाइट है या नहीं यह इसे काम में लेने वालो के अनुभवों पर निर्भर करता है लेकिन अगर आप अनुभव लेना चाहे तो ले सकते है क्योंकि यह 30 दिन में पैसे वापस कर देता है। 

Q. क्या Bluehost नए लोगों के लिए अच्छा option है?

Ans. स्वयं Bluehost नए लोगों को encourage करता है की वोह Bluehost काम में ले क्योंकि यह इस way डेवेलप किया गया है की नए लोगो को बहुत कम परेशानी होती है और वे जल्दी सीख जाते है और कोई भी दिक्कत होने पर कस्टमर सपोर्ट तो है ही।

Q. Bluehost की कीमत दूसरी होस्टिंग websites की तुलना में कम क्यों है?

Ans. शेयर्ड होस्टिंग के बहुत ज्यादा इस्तेमाल के वजह से।

Q. क्या Bluehost का कोई alternative मिल सकता है?

Ans. जी हाँ, siteground, Bluehost का एक अच्छा alternative है।

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

Leave a Comment