Event Blogging अगर आप ब्लॉगिंग करते है या ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते है, तो Event Blogging के बारे में आपने जरूर सुना होगा और ये आपके लिए एक ऑप्शन भी हो सकता है। क्योंकि जब कोई Event (त्यौहार) आता है तब उससे जुड़ी जानकारीयों को प्राप्त करने के Google पर आते है साथ ही,
WhatsApp, Facebook या अन्य मीडिया प्लेफॉर्म के माध्यम से लोगों को बधाई देने के लिए स्टेटस डाउनलोड इवेंट ब्लॉगिंग से जुड़ी वेबसाइट पर विजिट करते है, जिस कारण इन पर बहुत सा ट्रैफिक आता है और भारत को वैसे भी त्योहारों का देश का कहा जाता है तथा यहां हर दिन कौन कोई ना कोई त्यौहार होता है,
Read Also – How to Start a Blog in 2023 Full Guide in Hindi
जिस कारण Indian Bloggers के लिए Event Blogging एक सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है, और अगर आप भी इवेंट ब्लॉगिंग की शुरुआत कर रहे है तो आज का ये आर्टिकल आपके भविष्य में बहुत उपयोगी साबित होगा,
क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में बहुत से ऐसे पॉइंट्स कवर करेंगे। जिनके बारे में लोगों को ज्ञात नहीं होता है और जिस कारण उन्हें भविष्य में बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है तो आइये उन सभी पॉइंट्स के बारे में विस्तार से जानते है –
Contents
इवेंट ब्लॉगिंग क्या है? | What Is Event Blogging
जब हम किसी जानकारी को अपने ब्लॉग के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाते हैं तो उसे Blogging कहते है लेकिन अगर हम अपने ब्लॉग पर त्यौहार या फेस्टिविल्स संबधित जानकारी अपने ब्लॉग पर अपडेट या फेस्टिविल्स से जुड़ी जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को तक पहुंचाते हैं तो उसे इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) कहते है या फिर सीधे शब्दों में कहें तो इवेंट ब्लॉगिंग ब्लॉगिंग की ही कैटेगरी है।
Read Also – 13 Google Adsense Mistakes to Avoid Make More Money 2023
जिसका मुख्य उद्देश्य त्योहारों जैसे – New Year, होली, दीवाली, आईपीएल, वोर्डकप, रक्षा बंधन, लोहड़ी, FIFA, WWE आदि से जुड़े कुछ मुख्य तथ्यों से अवगत करना जिससे वो उनसे त्योहारों के इतिहास से जुड़े लेकिन इवेंट ब्लॉगिंग करना इतना आसान काम नहीं होता है क्योंकि इसके लिए आपके पास बहुत सी नॉलेज का होना जरूरी है और साथ ही,
Event Blogging In Hindi बसे जुड़े Topic’s पर ट्रैफिक बहुत अधिक होता है जिस कारण पहले से ही बहुत से बड़े ब्लॉगर है जो इवेंट ब्लॉगिंग करते है अपनी ब्लॉग को रैंक करते है, जिन Bloggers में सबसे ऊपर नाम Himanshu Grewal है। तो आइये Event Blogging से जुड़ी कुछ अन्य मुख्य बिंदुओं के बारे में जो आपको Event Blog की शुरुआत करने में सहायक होंगे।
इवेंट ब्लॉगिंग कैसे करें? How to Start Event Blogging
इवेंट ब्लॉगिंग करना या फिर ब्लॉगिंग करने में कोई विशेष अंतर नहीं है, क्योंकि हम आपको बता चुके है कि इवेंट ब्लॉगिंग के ही एक कैटेगरी है। लेकिन हमे इस तरफ के ब्लॉगिंग में केवल फेस्टिविल्स को।टारगेट करना होता है जिस उससे ही रिलेटेड कोई डोमेन जैसे – Indiasevent, Enventking आदि को खरीदे जिससे आपको Google Search के पहले पेज पर रैंक करने में मदद मिलेगी
और हां ! Event Blogging in 2023 करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखे कि आप जिस त्यौहार या फेस्टिवल के बारे में लिख रहे है तो उस Event के आने से लगभग 20 से 30 दिन पहले अपने ब्लॉग पर पोस्ट करें तो कहीं जाकर आपका आर्टिकल रैंक कर पायेगा। क्योंकि गूगल द्वारा पहले आर्टिकल को इंडेक्स किया जाता है उसके बाद उसकी अथॉरटी चेक करके रैंक करवाया जाता है जिस प्रोसेस के पूरा होने में समय लगता है।
इवेंट ब्लॉग बनाकर उस पर ट्रैफिक कैसे लायें?
ब्लॉग तो हर व्यक्ति बहुत आसानी से बना सकता है लेकिन इस ट्रैफिक लाना इतना आसान नहीं होता है और जब तक ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं है तब तक ब्लॉग के बनाने से आपका कोई भी फायदा नहीं है, लेकिन आप की विशेष जानकारी के लिए बतग दें कि Event Blogs पर दो प्रकार से ट्रैफिक लाया जा सकता है 1. By Google Search 2. Social Media
1. By Google Search – Google Search Traffic या फिर हमें इसे ऑर्गेनिक ट्रैफिक के नाम से भी जानते है, इस प्रकार ये ट्रैफिक गूगल द्वारा सर्च करने पर आता है और Social Media Traffic की अपेक्षा ये ट्रैफिक अच्छा माना जाता है। और ये ट्रैफिक तब आता है जब आपका आर्टिकल SEO अच्छी प्रकार किया गया है और आर्टिकल भी क्वालिटी पूर्ण लिखा गया हो। लेकिन आपको बता दें कि ये ट्रैफिक लांग टर्मिनल ट्रैफिक माना जाता है यानि अगर ये ट्रैफिक आपकी ब्लॉग पर एक बार आये तो लंबे समय तक आता है।
2. By Social Media – आप अपने Evevt Blog पर Social Media हैंडिल्स जैसे – Facebook, WhatsApp, Instagram, LinkedIn आदि पर अपना लिंक शेयर करके भी ट्रैफिक ला सकते है, जिसे Social Media Traffic कहते है तथा ये शॉर्ट टर्म ट्रैफिक होता है।
Read Also – Best Hosting A2 Hosting Review in Hindi 2023
इवेंट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?
वैसे तो Event Blogging से रुपये कमाने के बहुत से तरीके इंटेरनेट पर उपलब्ध है लेकिन मुख्य रूप से इवेंट ब्लॉगिंग से रुपये कमाने के Google Adsense को उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि इसका अप्रोवाल ब्लॉग्स पर जल्दी मिल जाता है इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग इवेंट ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में कर सकते है।
Event Blogging Related FAQ
हमारे द्वारा को की गयी है कि हम Event Blogging से जुड़े सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करें। जिससे Event Blogging से जुड़े सभी डाउट को क्लियर किया जा सके और इसी क्रम को मजबूत बनाते हुए। हमने नीचे आर्टिकल में इवेंट ब्लॉगिंग से जुड़े कुछ सवाल तथा उनके जबाबों को साझा किया है जो अक्सर लोगों दकमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे जाते है –
Q1- क्या event Blogging dead हो चुकी है?
Ans1- इसका जवाब है नहीं event blogging dead नहीं हुई है। अगर आप इसका नाम नहीं सुने है तो आप इसे fake ही मानेंगे। आपको इसमें कामयाब होने के लिए Proper SEO strategy बनानी पड़ेगी और उसे implement करना पड़ेगा।
Q2- Event Blogging के लिए खुद को script कैसे तैयार करे?
Ans2- Event blogging की जो wishing script होती है वो PHP और HTML format में होती है आप उसे ब्लॉगर या वर्डप्रेस दोनों में install कर सकते हैं।
Q3- Event Blogging किस तरह से शुरू करें?
Ans3- Event Blogging शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको event टारगेट करना है। उसके बाद एक से 2 महीने पहले से उसपर मेहनत करिए। एक अच्छी होस्टिंग अवश्य लीजिए। सुंदर और आकर्षक image लगाइए। कीवर्ड रिसर्च करिए। गूगल एडसेंस का उपयोग कीजिए और अपने ब्लॉग को अपडेट रखिए।
Q4- क्या Event Blogging से अंधाधुन पैसा बनाया जा सकता है?
Ans4- जी हां। अगर आपके पास ब्लॉगिंग strategy है और आपको SEO की अच्छी knowledge है। तो हां आप अंधा पैसा बना सकते हैं।
Q5- क्या हम फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं?
Ans5- जी हां आप Google के फ्री platform Blogger पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
Last Word About Event Blogging in 2023
(Event Blogging is only for short term so if you want to start then you can)
तो दोस्तों हम आशा करते है कि आज हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बतायी गयी Event Blogging In Hindi से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर हां! तो इसे अपने अन्य साथियों के साथ शेयर करें? जिससे वो भी इवेंट ब्लॉगिंग के बारे में जाने।
Thanks for providing such a Great Information, Nice post.