Master Blogging दोस्तों आज का Topic थोड़ा सा हट के है क्युकि आज हम ऐसे Website और उसके Owner के बारे में बात करने बाले हैं जिनको Blogging Fild में हर कोई जनता है जानने के साथ साथ उनको पहचानता भी है क्युकि ये सिर्फ Blogging ही नहीं करते बल्कि Blogging सिखाते भी हैं और साथ ही साथ Blogging से अच्छे खासे पैसे भी कमाते हैं, जिनका नाम Mr. Ankit Singla है जिनकी Website का नाम Master Blogging है।
Contents
Master Blogging A Successful Journey of Ankit Singla
इन्होने अपनी Blogging की Jurney 11 साल पहले Start करी थी जो कि अब एक तरह से Pro level के Blogger के साथ ही साथ Affiliate Marketer, Digital Marketer और Trainer भी हैं और इनकी Website masterblogging.com में ये इन्ही से related Tips भी देते रहते हैं। जानकारी के लिए आपको हम बता दें इनकी Monthly Income 10000$ से भी ज्यादा है।
आज का यह आर्टिकल काफी Motivational और Helpfull होने वाला है खासकर New Bloggers को जिन्होंने अभी – अभी Blogging Start किया है इस Article का पूरा Content Credit Satish K Videos Youtube Channel को जाता है। तो चलिए जानते हैं Ankit Singla जी के रोमांच से भरे जीवन के बारे में, कि कैसे उन्होंने कामयाबी हासिल की और उनकी इतनी Earning का राज क्या है, Article बहुत intresting है पूरा पढियेगा जिससे आप भी कुछ सीख सकें। Master Blogging
Career Journey of Ankit Singhla Master Blogging
दोस्तों ankit Singhla ने Polytichnique करने के बाद इन्होने बी.Tech में Admission लिया था जिसको इन्होने ड्राप कर दिया था 3 साल में ही क्युकि वो Engeenring करना ही नहीं चाहते थे और उनके पास Blogging को आगे बढ़ाने का मौका भी था।
हाल ही में हुए Interview में Ankit Singla जी से उनकी Juurney के बारे में पूछा गया था जिसमे उन्होंने अपने career के बारे में बताया और साथ ही साथ Bigginers के लिए कुछ खास तरह की बाते भी बताई जिसको आपको पढ़ना चाहिए आपके बहुत काम आ सकती हैं तो चलिए जानते हैं Ankit सिंगला के Carier के बारे में।
How to Start a Successful Blogging? Like Master Blogging
Challange of Blogging
बात है 2009 की जब ankit singla ने Polytechnique में Admission लिया था लगभग 1 साल होने के बाद उनके एक Freind ने MLM (Multi Level Marketing ) Company के बारे में बताया था तो MLM Marketing में ये थाकि आप अपनी Website बना के Google Adsense से Earning कर सकते हैं लेकिन Mlm से उनकी कोई income नहीं हुई और उस Company को join करने के लिए 8000 देने थे जिसको भरने के लिए इन्होने अपनी माता जी का सहारा लेना पड़ा था। Master Blogging
Read Also – How to Start Blogging in 2023
Company में पैसे कमाने के लिए इनको अपने निचे जोड़ने के लिए लोग नहीं थे जिससे इनकी income नहीं हुई साथ ही साथ इन्होने जिन दोस्तों को Join करवाया था उनके भी पैसे डूब गए जिसकी बजह से उनको ये पैसे उनके दोस्तों को अपनी जेब से ही वापस करना पड़ा। उन पैसो को वापस करने के लिए आधार कार्ड के Center में Data Entry Oprator की जॉब करनी पड़ी।
जिसकी Salary एक दिन की 100 रूपए थी और अगर आपने एक दिन की भी छुट्टी ली है तो उसदिन की सैलरी काट ली जाती थी, और जिनको पैसे देने थे वो लोग धमकी देते थे कि पैसे नहीं दिए तो हम तुमको मारेंगे इसलिए ankit Singla जी ने किसी तरह से उनके पैसे लौटाया और वहां से उन्होंने अपना एक Goal Set किया कि Ankit तुझे इतने पैसे कमाने हैं कि आज से जब पीछे की life पे तेरी नजर जाये तो तेरे को हसी आनी चाहिए। Master Blogging
Ankit Singhla ने Blogging कैसे शुरू किया ?
जैसा कि हमने आपको बताया Ankit Singla ने Polytechnique में Admission लिया था सरकारी Collage में जो कि कुछ समय पहले ही स्टार्ट हुआ था इसकी बजह से उस Collage की कोई Website नहीं थी इसलिए Ankit के दोस्त ने Collage के Name पे एक Blog Website बनायी और सारे क्लास को बताया और बाकि Students को बताया कि अगर आपको किसी तरह के Notes चाहिए तो इस Website पे जाके Download कर सकते हैं।
जिसकी बजह से Ankit Singla ने अपने दोस्त से पूछा ये क्या है और तूने कैसे बनाया तो उनके दोस्त ने बोलै Google पे Search करो blog क्या होता है ? इत्ता पता चलते ही इन्होने google search करना सुरु कर दिया कि BLog क्या होता हैं ? BLogging कैसे करें?,BLog Website कैसे बनाएं और इस Blog से Earning कैसे करें ? इत्यादि खाली टाइम पे Ankit सिंगला ने Computer Lab में टीचर न आने की स्थिति में Lab के अंदर ही BLogging सिखने लगे।
सीखते सीखते कब 11 साल निकल गए पता तक नहीं चला इस बिच इन्होने अपने दोस्तों को भी सिखाया लेकिन उनलोग पेसेंस नहीं रख पाए नहीं तो आज वो भी sucsessfull BLogger होते, इसीलिए कहते हैं cunsistency और Pecence बहुत जरुरी होती है Blogging में Sucsess पाने के लिए। Master Blogging
Blogging में आप जिस चीज में सफल ना हो उस चीज को छोड़ें बिलकुल नहीं बल्कि उस असफलता का Solution धूड़िये कि मैं किस बजह से Sucsess नहीं हो पाया तब जाके आप अपने Goal को आसानी से पा सकते हो। Ankit Singla की पहली Payment Google Adsense से मिली थी 400$ की जिससे उनको काफी Motivation मिला Blogging Career को Boost देने के लिए।
Blogging Strategy of Master Blogging
दोस्तों ये तो था Master BLogging के Owner ankit singla के बारे में और अब आपको बताते हैं कि उन्होंने New ब्लॉगर को क्या टिप्स दिए हैं कि Biginners कैसे एक सफल BLog को बना कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और उनका Traffic कितना हैं और उनकी Actual Earning कितनी है तो चलिए जानते हैं सीधा ankit सिंगला की Strategy के बारे में। Master Blogging
Guide For New Bloggers By Ankit Singla
Ankit Singla ने नए Blogger को कुछ आसान Step में BLogging के Tips दिए हैं जिनको आपको अवश्य पढ़ना चाहिए जिससे आपको अपनी Website Rank और ट्रैफिक हासिल करने में किसी तरह की समस्या न हो, तो चलिए जानते हैं।
Niche Selection :-
दोस्तों अपने जो Niche Selection किया है उसकी Market Research जरूर कर लें, जैसे Facebook Groups है, Websites हैं, Forums हैं, Youtube है, सवाल जवाब वाली Websites हैं और इसी तरह की वेबसाइट से आप Material उठा के एक Excel Sheet में List बना लीजिये।
Analyse :-
जब आपके पास अच्छी खासी लिस्ट हो जाएगी उसके बाद आपको करना ये है कि उन सभी keyword को analyse करना की इन keywords का volume क्या हैं और हमारे Competitor को इनसे कितना फायदा हो रहा और इस Keywords पे Traffic लेन के लिए हमारे Competitor ने कितनी Backlinks बनाइ है और आप इसको कैसे बीट कर सकते हो।
अगर आप affiliate Marketing कर रहे हैं तो देखिये बन्दे ने कौन सा Product Pramot किया हैं और किस Keywords से इसको traffic आ रहा है। अगर आप इत्ता कर लोगे तो आपको एक idea लग जायेगा कि हमे कोनसा article लिखना चाहिए।
Mind Map Or Strategy :-
keyword Research करने के बाद आपको एक Sylo Strategy या Mind Map बना लीजिये कि किस Category में आप कौन-कौन सा article Publish करेंगे जिससे आपको एक Direction मिलेगी कि उस Category में कौनसे Keyword पे Article लिखकर Publish करना है।
Competition :-
Ankit Singla जी कहते हैं कि वो कभी भी Keyword में कितना Competition हैं चेक नहीं करते हैं वो हर Keyword पे बिना Research करे ही Article लिखते हैं फिर चाहे उनको उस कीवर्ड पे Traffic मिले या ना मिले और Sale Generate हो या न हो क्युकि ऐसे keyword आपको long Terms में फायदा जरूर देके जाएंगे। Master Blogging
for Example SEO का Topic है तो उससे Related हर Topic पे article जरूर लिखये चाहे उसपे कितना भी Competition हो। इससे आपके बाकी articles को सपोर्ट मिलेगा और उनकी बजह से आपको High KD होने के बाद भी आपको कुछ न कुछ बेनिफिट मिलेगा और साथ ही साथ आपके Blog की Authority भी Build होगी।
Don’t Depend:-
कभी भी आप Google के Traffic यानी की Organic Traffic पे Depend मत रहिये आप हमेशा Multiple Sorce धूड़िये कि कहा से आप Traffic ला सकते हो। क्युकि ज्यादातर लोग Google पे depend हो जाते हैं फिर बोलते हैं traffic नहीं आ रहा इसलिए Depend मत रहिये।
Eco System:- अपना खुदका एक Eco System बनाइए जिससे आपको किसी पे Depend रहने की जरुरत ना पड़े जिससे होगा ये कि जब भी आप किसी भी Platform पे article share करें तो Article rank होने का wait न करना पड़े और तुरंत ही आपके आप अच्छा खासा Quality traffic सेकड़ो में आ जाये। Master Blogging
Brand Bulding :-
Eco System बनाने के लिए आपको अलग – अलग Social Networking PLatform पे आपको account बनाना होगा जैसे – Facebook Page and Group, Qoura, Printrest , Twitter और अन्य Platform हैं। यहाँ पर आपको Follower जोड़िये जिससे आप जब भी कोई post करें तो आपको अच्छा खासा Traffic आ सके।
How to Monetize Your Blog Tips By Ankit Singla
Ankit Singla जी अपने BLog Master Blogging से Income करने के लिए Multiple Surce का उपयोग करते हैं जैसे – Affiliate Marketing, Adsense , खुदके Product (Ebooks,Training Program, Culsantency , CLient को Servicess देना ) . Ankit Singla जी का सबसे ज्यादा Earning Affiliate Marketing से होती है। अगर उन्होंने 100 रूपए कमाया है तो 90 रूपए उनके Affiliate मार्केटिंग से ही आते हैं। Master Blogging
Read Also – How to get Adsense Approval in 2023
Affiliate मार्केटिंग में Ankit Singla कौन-कौन से Product Pramot करते हैं ? :- Amazon Affiliate नहीं करते हैं ये सिर्फ अपने Niche से Related Digital Product ही Pramote करते हैं जैसे :- WordPress Themes and Plugings, Seo Tools और Softwares हैं। मतलब Blogging करने के लिए जो जरूरत पड़ती है Bloggers को वो सब ये प्रमोट करते हैं।
Traffic report of Master Blogging Reveal By Ankit Singla
Ankit Singla ने अपनी एक वेबसाइट का Traffic ReVeal किया और बोला कि मेरे पास डेली का 1 हजार Traffic भी नहीं हैं phir भी वो अच्छा खासा कमाते हैं जिसका Screen Shot निचे दिया गया है।
Read Also – Best Bluehost hosting review in Hindi 2023
Income Report of Master Blogging By Ankit Singla
ankit Singla ने अपनी income को खुलके तो शेयर नहीं करि लेकिन उन्होंने कुछ हिंट दिया और एक Screen शॉट भी दिया जो कि पूरा तो नहीं लेकिन Biginners के Motivation के लिए ठीक है।
Ankit Singhla Kitna Kamate Hai ?
Ankit सिंगला $ में 5 Figers और Indian Rupes में 6 Figers कमा करें हैं कहते हैं कि आप सबका support रहा तो और भी income होगी। और अपने Eco System की बजह से ये इतना कमाते हैं। सबसे ज्यादा ये Semrush Tools को Pramote करके कमाते हैं।
4 में Semrush से Earning एक single Product से। फुल वीडियो मैं आपको निचे दे दूंगा आप खुद दे सकते हैं Live वो भी डिटेल में।
Tools सेल करके की हुई Earning Proofs Master Blogging –
New Blogger’s Misconception guide By Ankit Singla
ankit Singla जी कहते हैं कि ज्यादातर New और Old Blogger क्या करते हैं कि Adsense starting ही सुनते आ रहे हैं इसलिए Adsense के पीछे ही भागते हैं लेकिन Adsense से भी बेहतर चीजें हैं Earning के लिए जैसे- Affiliate Marketing , Blogging Tools और भी इसी तरह के Digital Product जिसको आप Pramote करवा कर अच्छी खासी Earning Generate कर सकते हैं।
Last Word about Master Blogging By Ankit Singla
दोस्तों ये जिंदगी बहुत ही बड़ी है इसलिए आप जो भी करो दिल लगा के करो क्युकि मैंने देखा ज्यादातर लोग Youtube में Video देखते हैं फालतू टेक Blogger की और लग जाते हैं Race में कि कौन जीतेगा लेकिन BLogging की असली सच्चाई है वो कोई और नहीं बताता है कि Adsense के अलावा भी दुनिया में Earning के और भी बहुत से Source हैं बस जरूरत है तो आपके दीमक का उपयोग करने की।
तो दोस्तों आजके इस Article को लिखने की मुख्य बजह आपको Motivate करना था जिससे आप किसी रेस का हिस्सा नहीं Smart Work करके Earn करिये वरना समय और पैसा बर्बाद करके आपको सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी और एक दिन आप न कमा पाने की बजह से BLogging छोड़ दोगे।
Ankit Singla YouTube Channel
दोस्तों लास्ट में यही कहूंगा कि Article पसंद आया हो या जरा सा भी motivation आपको मिला हो तो हमें Social Network में Follow जरूर करें। धन्यवाद !
Q&A on Google
Q . क्या ब्लॉगर ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ?
जी हाँ आप अच्छा खासा income कर सकते हैं BLogging के बस धैर्य बना के काम करते रहिये और इस article को पूरा पढ़िए।
Q . सबसे ज्यादा ब्लॉगिंग से कमाने वाले bloggers कौन हैं ?
Ans -Pawan Agrawal, Harsh Agarwal, Ankit Singla, Nail Patel, Anil Agarawal इत्यादि।
Q . क्या 2023 में ब्लॉगिंग Dead हो जाएगी ?
Ans -No अभी तो शुरू हुई है क्युकि आज भी ज्यादातर देश के कोनों में इंटरनेट का संचार नहीं है नहीं तो और ज्यादा Users होते।
Q . अच्छे Blog की लिस्ट कैसे देखें ?
Ans – आप गूगल में सर्च करेंगे तो मिल जायेंगे जिससे भी रिलेटेड आपको ब्लॉग चाहिए।
Q . मै अपने blog के बारे में लोगों को कैसे बताऊँ ?
Ans -आप लोगो को पर्सनली Contact करके और Social Media Platform और Google सर्च Console के माध्यम से बता सकते हैं।
Q .What are blogs used for?
Ans – एक BLogger अपना Knowlage शेयर करने और कमाई के लिए और Reader अपना Knowlage बढ़ाने के लिए।
Nice bro
thanks
Wow very cute post, Every day i learn something new from this website. Most valuable content have on this website. Keep it
up and go forword.
Ankit Singla blog helped me a lot in my blogging journey.