Hostinger Hosting Review Best Affordable Hosting Honest Review 2023

Hostinger Hosting Review in 2023 Hello दोस्तो आज हम hostinger Hosting Review पर बात करेंगे इस पोस्ट में जोकि नए व पुराने bloggers भाईयो के लिए काफी मददगार साबित होगा, अगर आप नए है तो आपको होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है। आज हम आपको बताएंगे hostinger के सारे plans और services के बारे में जोकि काफी useful होगा।

hostinger Hosting review

अगर आप एक अच्छी hosting खोंज रहे हैं तो आप एकदम सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। ये आपकी wordpress वेबसाइट या blog के लिए काफी अच्छी बना सकती है।

Hostinger hosting में आपको होस्टिंग के साथ domain registration, domain transfer, और whole database कि भी service प्रदान करती है। और ये आपको 24 घंटे support करती है इसका support system काफी अच्छा है।

Hostinger के chat सपोर्ट कि help से आप अपने होस्टिंग और अपनी website को किसी और hosting में भी migrate कर सकते है, इसमें हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस hostinger के support system को contact करना होगा।
Read Also – Best Hosting A2 Hosting Review in Hindi 2023

अभी के समय में hostinger India कि सबसे अच्छी और best होस्टिंग मानी जा रही है। Hostinger अपने सारे plans में 30 days कि money back gurantee भी दे रही है। अगर आपको ये होस्टिंग पसंद ना आए तो आप अपने पैसे 30 दिनों के अंदर वापस ले सकते हैं।

Contents

Hostinger Hosting Review 2023 Why its Best Hosting?

Hostinger Hosting Plans – होस्टिंगर होस्टिंग कितने प्रकार की है?

Hostinger कि होस्टिंग में हमें 5 तरीके के होस्टिंग plans मलते हैं।

1- Shared Web Hosting
2- Cloud Hosting
3- VPS Hosting
4- Email Hosting
5- WordPress Hosting India
6- Minecraft Hosting

Hostinger Shared Hosting Plan Review

Hostinger होस्टिंग में आपको 3 plan मिलते हैं।

Single Web Hosting

Premium Web Hosting

Business Web Hosting

Single Web Hosting:-

Single Web Hosting में आपको 59₹ के लिए 1 month कि होस्टिंग मिलती है। इसमें आपको 1 website, Limited Bandwidth (100GB), 1 email, और free SSL Certificate भी मिलता है। इस plan के साथ आपको 24×7 इनका support system मिलता है। और 99.9 % uptime gurantee भी मिलता है।
Read Also – Best Namecheap Hosting Review 2023 in Hindi

Premium Web Hosting:-

Premium web hosting में आपको 119₹ के लिए 1 month कि hosting मिलती है। इसमें आपको 100 Website, host करने के लिए मिल जाती है और इसके साथ में 100 email accounts, और फ्री में SSL certificate भी मिलता है। और साथ ही साथ एक premium domain name भी मिल जाता है। इसमें और भी बहुत कुछ मिलता है,
आप इसे वेबसाइट के माध्यम से check भी कर सकते हैं ।

Business Web Hostiing:-

Business Web Hosting में आपको 219₹ के लिए 1 month कि होस्टिंग मिलती है। इस प्लान में आपको वो सारे features मिल जाते है जो premium web hosting में मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको फैली backups और 4x allocated Resources का फीचर्स भी मिलता है। जबकि premium web hosting में ये features आपको weekly backups और 2X allocated resources का ही फीचर्स मिलता है।

इस हिसाब से देखा जाए तो Business Hosting and Web Hosting से बेहतर है।

इनमे से कोई भी होस्टिंग plan खरीदना चाहते हैं तो buy now के Button पर click कर के खरीद सकते हैं।

Hostinger Cloud Hosting Plan Review

इस hosting plan में आपको 3 types के plan मिल जाते हैं।

Cloud Startup

Professional

Cloud Global

Cloud Startups:-

Cloud startups plan आपको 599₹ पर month में मिलता है। काफी costly है but इसमें आपको 300 वेबसाइट host करने के लिए मिल जाती है। साथ ही साथ 3GB RAM, 2 CPU cores और 100 GB SSD Storage मिल जाता है। इसके अलावा भी कही सारे features है आप hostinger कि official website पर जाकर इत्मीनान से पढ़ सकते हैं।

Professional plans:-

Professional plan आपको 1099₹ per month में मिलता है। 1099₹ देकर आप इस plan को खरीद सकते हैं। इस plan में भी आपको 300 Websites host करने की सुविधा मिलती है,

और साथ ही साथ 6GB RAM, 4 CPU Cores और 140ssd storage भी मिल जाता है। इसके अलावा भी कही सारी चीजे मिलती है आप website पर जाकर देख सकते हैं। ये इनका Most popular plan है।

Cloud Global Plan:-

Cloud Global plan आपको 2699₹ per month में मिलता है। इस plan में भी आपको 300 Website ही host करने की सुविधा मिलती है, और साथ ही साथ 16GB RAM, 8 CPU Cores और 200GB SSD storage भी मिल जाता है। बाकी सारे features आप official website पर देख सकते हैं।

अगर आपको इनमे से कोई होस्टिंग खरीदनी हो तो आप नीचे click कर के खरीद सकते हैं .

Hostinger VPS Hosting Review

VPS Hosting Plan में आपको 1vCPU से लेकर 8 vCPU तक में मिल जाती है। जोकि 285₹ per Month से लेकर 2129₹ per month तक का होता है। इनके Plans में केवल vCPU, RAM, Ssd Storage, Geek bench score, और बैंडविथ में बदलाव मिलेगा बाकी सब कुछ over all  हर features same मिलेगा।

अगर आपको VPS होस्टिंग purchase करनी है तो आप नीचे दी गई link से buy कर सकते हैं। ये hosting सच में बहुत अच्छी है और मेरी कई website hostinger पर ही host हैं।

Hostinger Email Hosting Review

इस होस्टिंग में आपको only दो तरह के plan मिलते हैं।

Enterprise Email

Business Email

Enterprise email और business email में आपको 69₹ से लेकर 179₹ तक में मिलता है। दोनों में से कोई भी प्लान में आप अपना online project को पूरा कर सकते हैं।

Enterprise email:-

Enterprise email में आपको काफी features मिलते है। आइए वो भी जान लेते हैं।

30GB ईमेल storage
Unlimited mail filter
50 Email Aliases
Antivirus check
Multi-device Support

Business Email:-

Business email में भी आपको काफी features मिल जाते हैं। आइए वो भी जान लेते हैं।

10GB ईमेल storage
2 mail Filters
50 mail aliases
Antivirus check
Multi device support

Anitivirus check और multi device support आपको इस प्लान में भी मिलता है।

Hostinger होस्टिंग सच में काफी अच्छी है, और speed भी एकदम first class है। इस होस्टिंग में आप देख ही रहे हैं इनका support system काफी बेहतर है।

अगर आप email hosting को buy करना चाहते हैं तो buy now के option पर click कर के buy कर सकते हैं।

Hostinger WordPress Hosting Review

इस वाले होस्टिंग plan में हमें 4 प्लान मिलते हैं मगर 3 plan बिल्कुल shared hosting जैसा है, और last वाला professional wordpress plan है। वो जो तीन प्लान है उसके बारे में हम यहां discuss नहीं कर रहे हैं क्युकी उसके बारे में हम ऊपर shared hosting plan में जान चुके हैं सारे features जो कि इस plan में मिलता है।

हम इसमें बात करेंगे professional wordpress plan के बारे में जोकि आपको 639₹ per month के हिसाब से मिलता है। जिसमें आप 300 websites को easily host कर सकते हैं।

और इस प्लान में आपको jetpack personal features का भी option मिलता है। जो आपको business web hosting प्लान में भी मिल जाता है।

Professional wordpress plan को अगर आप buy करना चाहते हैं तो आप नीचे buy now कि link पर click कर के buy कर सकते हैं।

Hostinger Minecraft Hosting Review

इस वाले होस्टिंग plan में आपको 5 plan मिलते हैं।

Alex Plan
Villager Plan
Creeper Plan
Herobrine plan
Enderman Plan

Alex Plan:-

Alex Plan आपको 639₹ per month में मिलता है। और इस plan में आपको 2Gb memory, और 2vCPU भी मिलता है।
और भी काफी कुछ मिलता है आप पूरी जानकारी official website पर प्राप्त कर सकते हैं।

Villager Plan:-

Villager Plan आपको 925₹ per month में मिलता है। और इस plan में आपको 3gb memory और 3vCPU भी मिलता है। पूरी जानकारी आप official वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

Creeper Plan:-

Creeper Plan आपको 1,135₹ per month में मिलता है। इस प्लान में आपको 4gb memory, और 4vCPU भी मिलता है।

Herobrine Plan:-

Herobrine plan आपको 1,705₹ per month में मिलता है। इस प्लान में आपको 6gb memory, और 6vCPU भी मिलता है।

Enderman Plan:-

Enderman Plan आपको 2,129₹ per month में मिलता है जोकि काफी ज्यादा महंगा है। But इसमें आपको काफी next level के features मिलते हैं।

जिससे आपकी वेबसाइट काफी फास्ट load होगी और profesionally work करेगी। इसमें आपको 8GB कि memory, और 8vCPU भी मिल जाता है।

Honest Thought About Hostinger Hosting

हमने सभी plans के बारे में आपको detail में बताया है अब आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी अच्छा सा plan देख कर ले सकते हैं।

जो आपको पसंद हो और अगर अपनी वेबसाइट चालू करना चाहते हैं या चालू कर चुके हैं but hostinger में Transfer करना चाहते हैं तो आप बेझिझक कर सकते हैं। शुरुआत करने के लिए ही चाहे advance level के लिए हो आप hostinger कि होस्टिंग buy कर सकते हैं ये एक कमाल कि hosting है।

Hostinger Hosting Review

नीचे दिए गए buy now पर क्लिक कर के minecraft hosting के किसी भी plan को buy कर सकते हैं।

FAQ

Q1- क्या Hostinger hosting के साथ फ्री में domain भी मिलता है?

Ans:- जी हां hostinger की होस्टिंग मे।आपको एक साल के लिए फ्री domain मिलता है लेकिन एक साल के बाद renewal कराते टाइम आपको पैसा देना पड़ेगा।

Q2- क्या Hostinger की hostiing beginners के लिए अच्छी है?

Ans:- जी हां Beginners के लिए hostinger की hosting बहुत अच्छी है।

Q3- क्या Hostinger के शुरुआती hosting plan में CDN की सुविधा मिलती है?

Ans:- नहीं Hosinger के शुरुआती hosting plan में CDN की सुविधा नहीं मिलती है।

Q4- Hostinger की shared hosting से अच्छी कौन सी कंपनी की shared hosting है?

Ans:- A2 hosting और Blushost की shared hosting hostinger की shared hosting से अच्छी है।

Q5- Hostinger का Customer Support system कैसा है?

Ans:- Hostinger का Customer support system बहुत ही अच्छा है।

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

Leave a Comment