Hostgator एक बहुत ही विशालकाय Hosting कंपनी है जो भिन्न भिन्न प्रकार के Hosting उपलब्ध करवाती है इनके features और Plan की विविधता तो इतनी ज्यादा है की अगर कोई बताने लगे तो थक जाये, साथ ही इनकी कस्टमर सपोर्ट भी काफी अच्छी है आज की तारीख में Hostgator के 5 लाख से भी ज्यादा यूजर्स हो चुके है।
आज हम Hostgator के बारे में जानेगे की Hostgator की उत्पत्ति कब व कहा से हुई और इतने कम वक्त में इन्होने इतनी ख्याति और महारथ कैसे हासिल करी, यह किस किस प्रकार की Hosting provide करवाती है और क्या इसे काम में लेना किसी भी user के लिए सही है या इसके अच्छे विकल्प मिल सकते है।
Contents
Hostgator क्या है?
· Hostgator एक web Hosting कंपनी है जो ना-ना प्रकार की Hosting व Service उपलब्ध करवाती है, केवल Hostgator के जरिये ही अब तक 5 लाख लोग Service ले रहे है।
- इनका एक लाख स्क्वायर फीट एरिया का ऑफिस टेक्सास (ऑस्टिन) में है। इस महाकाय Hosting की शुरुआत 2002 में हुई थी और उस वक्त ब्रेंट ओक्सेली, जिन्होंने इसे फाउंड किया था वे इसके नामकरण में चिंतित हो गए थे वे सोच रहे थे की hostgator या gatorhost में से कौनसा नाम सही रहेगा।
- इसने 2003 में अपने आप को विकसित करके सबसे पहले 100 कस्टमर्स को ऐड किया।
- इन्होने 2006 में अपना एक और ऑफिस open किया और वह ऑफिस Toronto में है।
- नवम्बर 2006 में ही इन्होने अपने ऑफिस को रेलोकेट किया और houston में शिफ्ट हुए।
- 2007 में blog.hostgator.blogspot.com पर इनका पहला लेख आया।
- 2007 में hostgator ने ब्राज़ील में भी अपना एक ऑफिस open कर दिया।
- 2008 में hostgator ने अपने पहले 1 लाख कस्टमर्स के माइलस्टोन को पूरा किया।
- मात्र 1 साल बाद में Hostgator ने अपने पहले 2 लाख users का माइलस्टोन पूरा किया।
- 2010 में ऑस्टिन में भी ऑफिस open हुआ।
- नवम्बर 29 में उन्होंने पहली बार 50,00,000 वीं लाइव चैट करी थी।
- 500 कर्मचारियों के साथ Hostgator अब तक लगातार growth में है।
Hostgator बहुत सारे Hosting Plans प्रोविडे करवाता है जो की निम्नलिखित है:-
- वेब Hosting
- Cloud Hosting
- WordPress Hosting
- VPS Hosting
- डेडिकेटेड Hosting
Web Hosting Meaning in Hindi Top 5 Web Hosting ki Jankari Hindi me
Web Hosting
Web Hosting में भी तीन तरह के Plan आपको मिलते है:-
- linux शेयर्ड होस्टिंग
- विंडोज शेयर्ड होस्टिंग
- Open सोर्स web होस्टिंग
Linux शेयर्ड होस्टिंग
Linux शेयर्ड होस्टिंग भी 4 भांति का है:-
- स्टार्टर
- Hatchling
- baby
- बिज़नस
स्टार्टर Plan
यह Plan आपको 99रुपये/m में मिल सकता है यदि आप 5 सालों के लिए यह Plan ले, और इसके features निम्न प्रकार के है:-
- इसमें आपको एक सिंगल Domain मिलता है।
- 10 GB का SSD स्टोरेज मिलता है।
- 100GB तक का ट्रांसफर आप कर सकते है।
- इसमें आपको 5 ईमेल अकाउंट मिलेंगे।
- इसमें आपको अनलिमिटेड डेटाबेस मिलेगा।
- इसमें फ्री में आपको SSL भी मिलेगा।
- एक साल के लिए G suit फ्री में मिलेगा।
- 45 दिनों के भीतर आपको पैसे वापस भी मिल सकते है.
Hatchling Plan
यह Plan आपको 199रुपये/m में मिल सकता है यदि आप 5 सालों के लिए यह Plan ले, और इसके features निम्न प्रकार के है-
Hostinger Hosting Review Best Affordable Hosting Honest Review 2023
- इसमें आपको एक सिंगल Domain मिलता है।
- · unmetered SSD डिस्क Space मिलेगी।
- · unmetered ट्रांसफर आप कर सकते है।
- · इसमें आपको Unlimited ईमेल अकाउंट मिलेंगे।
- · इसमें आपको अनलिमिटेड डेटाबेस मिलेगा।
- · इसमें फ्री में आपको SSL भी मिलेगा।
- · एक साल के लिए G suit फ्री में मिलेगा।
- · 45 दिनों के भीतर आपको पैसे वापस भी मिल सकते है
Baby Plan
यह Plan आपको 249रुपये/m में मिल सकता है यदि आप 5 सालों के लिए यह Plan ले, और इसके features निम्न प्रकार के है-
- इसमें आपको अनलिमिटेड Domain मिलता है।
- unmetered SSD डिस्क Space मिलेगी।
- unmetered ट्रांसफर आप कर सकते है।
- इसमें आपको Unlimited ईमेल अकाउंट मिलेंगे।
- इसमें आपको अनलिमिटेड डेटाबेस मिलेगा।
- इसमें फ्री में आपको SSL भी मिलेगा।
- एक साल के लिए G suit फ्री में मिलेगा।
- 45 दिनों के भीतर आपको पैसे वापस भी मिल सकते है
बिज़नस Plan
यह Plan आपको 349रुपये/m में मिल सकता है यदि आप 5 सालों के लिए यह Plan ले, और इसके features निम्न प्रकार के है-
- इसमें आपको अनलिमिटेड Domain मिलता है।
- unmetered SSD डिस्क space मिलेगी।
- unmetered ट्रांसफर आप कर सकते है।
- इसमें आपको Unlimited ईमेल अकाउंट मिलेंगे।
- इसमें आपको अनलिमिटेड डेटाबेस मिलेगा।
- इसमें फ्री में आपको SSL भी मिलेगा।
- एक साल के लिए G suit फ्री में मिलेगा।
- 45 दिनों के भीतर आपको पैसे वापस भी मिल सकते है।
- साथ ही आपको एक डेडिकेटेड IP भी मिलेगी।
नोट-आप चाहे तो इन प्लान की पेमेंट EMI में भी कर सकते है।
विंडोज शेयर्ड होस्टिंग
यह होस्टिंग भी तीन तरह की होती है:-
- स्टार्टर
- पर्सनल
- इंटरप्राइजेज
विंडोज शेयर्ड होस्टिंग का स्टार्टर Plan
यदि आप यह Plan 5 सालों ले लिए लेते है तो यह Plan आप 149/m के हिसाब से भी ले सकते है तथा इसके features नीचे वर्णित है-
- इसमें आपको सिंगल Domain मिलता है।
- इसमें आपको 10GB की डिस्क space भी मिलती है।
- 5 ईमेल अकाउंट भी आपको उपलब्ध करवाए जाते है।
- लेटेस्ट प्लेस्क पेनल से upgraded होता है।
- एक क्लिक में installation होता है।
- फ्री में SSL सर्टिफिकेट भी मिलता है।
- unmetered बैंडविड्थ आपको मिलती है।
- अनलिमिटेड SQL भी मिलता है।
- अनलिमिटेड माइक्रोसॉफ्ट SQL भी मिलता है।
- Cloudfare का CDN Plugin भी मिलता है।
विंडोज शेयर्ड होस्टिंग का पर्सनल Plan
यदि आप यह Plan 5 सालों ले लिए लेते है तो यह Plan आप 229/m के हिसाब से भी ले सकते है तथा इसके features नीचे वर्णित है-
- इसमें आपको सिंगल Domain मिलता है।
- इसमें आपको unmetered डिस्क स्पेस भी मिलती है।
- अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट भी आपको उपलब्ध करवाए जाते है।
- लेटेस्ट प्लेस्क पेनल से अपग्रेडेड होता है।
- एक क्लिक में इंस्टॉलेशन होता है।
- फ्री में SSL सर्टिफिकेट भी मिलता है।
- unmetered बैंडविड्थ आपको मिलती है।
- अनलिमिटेड SQL भी मिलता है।
- अनलिमिटेड माइक्रोसॉफ्ट SQL भी मिलता है।
- Cloudfare का CDN Plugin भी मिलता है।
विंडोज शेयर्ड होस्टिंग का एंटरप्राइजेज Plan
यदि आप यह Plan 5 सालों ले लिए लेते है तो यह Plan आप 279/m के हिसाब से भी ले सकते है तथा इसके features निचे वर्णित है-
- इसमें आपको 5 Domain मिलते है।
- इसमें आपको unmetered डिस्क स्पेस भी मिलती है।
- अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट भी आपको उपलब्ध करवाए जाते है।
- लेटेस्ट plesk पेनल से अपग्रेडेड होता है।
- एक क्लिक में installation होता है।
- इसमें आप का SSL फ्री में अपग्रेड होता है।
- इसमें आपको फ्री डेडिकेटेड IP भी मिलता है।
- फ्री में SSL सर्टिफिकेट भी मिलता है।
- unmetered बैंडविड्थ आपको मिलती है।
- अनलिमिटेड SQL भी मिलता है।
- अनलिमिटेड माइक्रोसॉफ्ट SQL भी मिलता है।
- Cloudfare का CDN Plugin भी मिलता है।
Hostgator और भी बहुत सारे Plans उपलब्ध करवाता है जिन्हें आप Hostgator की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hostgator.in/ पर जाकर देख सकते है।
इतने Plans और features जानने के बाद यह आप स्वयं निर्धारित करिए की Hostgator आपके लिए एक उत्तम चुनाव है या नहीं, Hostgator बहुत ही सस्ते दामों पर बहुत सारे features उपलब्ध करवाता है। तथा भिन्न भिन्न प्रकार के Plans और बहुत कम समय में हासिल करी गयी उपलब्धियों से Hostgator तकनीकी जगत में अपनी एक अलग पहचान रखता है।
Hostgator के अपनी आप में फायदे व नुकसान दोनों है आज हम एक नजर इन दोनों पर डालेंगे-
Pros and Cons of Hostgator Hosting
PROS | CONS |
Hostgator कुछ Plans में बहुत कम कीमतों पर बहुत अच्छी सुविधाए प्रदान करता है। | Hostgator के कुछ Plans अनावाश्यक है। |
Hostgator के web होस्टिंग का control पेनल बहुत ही ज्यादा user friendly है। | Hostgator के कुछ Plans की कीमत ज्यादा है जैसे की open सोर्स web होस्टिंग का स्टार्टर Plan। |
· Hostgator की Web Hosting Plans में linux शेयर्ड Web Hosting सबसे ज्यादा काम में ली जाने वाली Plan एक्सेसरीज है। | Hostgator के वर्चुअल प्राइवेट सर्वर का प्रतिद्वंदी SiteGround web Hosting है जो अच्छी कस्टमर सपोर्ट के लिए जाना जाता है। |
Hostgator का control पैनल सभी Hosting websites में से सर्वोत्तम है। | |
Hostgator का वर्चुअल सर्वर Plan बहुत ही सहज है। |
FAQ
Q. hostgator सबसे ज्यादा किस चीज़ में काम आता है?
Ans. Hostgator एक web hosting कंपनी है जो सबसे ज्यादा websites के लिए hosting देने के काम आती है, इसका एक और सबसे ज्यादा उपयोग domain नाम खरीदने के लिए भी किया जाता है।
Q. क्या hostgator एक अच्छी वेबसाइट है?
Ans. hostgator, web होस्टिंग सर्विस के मामले में एक बहुत ही बहतरीन वेबसाइट है इसे काम में लेना बहुत आसन है और प्लान्स थोड़े सस्ते है।
Q. hostgator और GoDaddy में से सबसे अच्छी होस्टिंग कौनसी है?
Ans. hostgator विश्व में दूसरी सबसे बेहतरीन होस्टिंग है, जबकि GoDaddy 7वें नंबर की सबसे अच्छी वेबसाइट है इस मामले में जो web होस्टिंग प्रदान करती है और जिसे काम में लेना बहुत आसान है।
Q. क्या hostgator एक बुरी वेबसाइट है?
Ans. hostgator एक 4.7/5 रेटिंग की वेबसाइट है जो की वास्तव में बहुत अच्छी है।
Q. क्या hostgator से भी अच्छी कोई web होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनी है?
Ans. जी हाँ, web होस्टिंग provide करने के मामले में Bluehost ही है जो hostgator से अच्छी है।
अंत में बस यही कहा जा सकता है कि जब तक आप अपने अनुभव से इस Hostgator को काम में लेकर के नहीं देखेंगे तब तक इसकी सुविधाओं से आप परिचित नहीं हो पाएंगे, किसी और से केवल हम जानकारी ले सकते है, अनुभव लेने के लिए एक्शन लेना पड़ता है और जिस हिसाब से Hostgator ने 30 मिलियन के करीब लोगो को खुश किया है उस हिसाब से हम यह एक अंदाजा लगा सकते है की Hostgator वास्तव में एक अच्छी Hosting वेबसाइट है
Wow very cute post, Every day i learn something new from this website. Most valuable content have on this website. Keep it
up and go forword.