Free Fire का बाप कौन है? free fire ka baap kaun hai- पूरी जानकारी 2023

Free Fire ka Baap Kaun Hai-गूगल पे सबसे ज्यादा बार सर्च करने वाला सवाल है कि Free Fire का बाप कौन है? (free fire ka baap kaun hai)। इस सवाल का जवाब लगभग हर कोई जाना चाहता है, इसलिए मै आपकी जिगजासा को खतम करने वाला हूँ क्योंकि बहुत से लोग Pubg को Free Fire का बाप कहते हैं और बहुत से लोग Free Fire को Pubg का बाप करते हैं।

तो असलियत क्या सच में Free Fire का बाप है कोई या नहीं आज हम इसी के जवाब को खंगालेंगे और उम्मीद करता हूँ कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सभी समस्या या Searches का जवाब मिल जाएगा और आपको और कही खोजना नहीं पड़ेगा। चलिए सुरू करते हैं-

Contents

Free Fire Game क्या है और Free Fire के बाप (Owner) यानि कि जनक कौन हैं?

फ्री फायर 111dots स्टूडियो द्वारा विकसित और गरेना द्वारा प्रकाशित एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है। यह गेम आईओएस और एंड्रॉइड जैसे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। खिलाड़ियों को एक द्वीप पर गिरा दिया जाता है और अंतिम खड़े होने के लिए उन्हें एक दूसरे के खिलाफ लड़ना पड़ता है। गेम में तेज-तर्रार, एक्शन से भरपूर गेमप्ले के साथ कई तरह के हथियार और गेम को दिलचस्प बनाए रखने के लिए फीचर हैं।

फ्री फायर के “पिता” के रूप में, गेम को 111dots स्टूडियो में डेवलपर्स की एक टीम द्वारा विकसित किया गया था, जो वियतनाम में स्थित एक गेम डेवलपमेंट स्टूडियो है। यह स्पष्ट नहीं है कि स्टूडियो का संस्थापक या मालिक कौन है। यह गेम गरेना द्वारा प्रकाशित किया गया है, जो सिंगापुर की एक डिजिटल सेवा कंपनी है।

सी लिमिटेड के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ, फॉरेस्ट ली, गरेना के मालिक हैं और इसलिए फ्री फायर गेम के मालिक हैं।

Free Fire का पूरा नाम क्या है (Free Fire Full Form in Hindi)

Free Fire का पूरा नामगेरेना फ्री फायर (Garena Free Fire)

Free Fire Ka Baap Kaun Hai (फ्री फायर का बाप कौन है)

वैसे तो सी लिमिटेड के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ, फॉरेस्ट ली, गरेना के मालिक हैं और इसलिए फ्री फायर गेम का बाप कहा जाता है। क्योंकि ये गेम इनके दीमक कि उत्पत्ति है, गेम की इस कंपनी ने 30 से अधिक games बनाये हैं जिसमे से एक यह गेम भी था जिसको 2017 में बनाया गया था जो कि E-Sports की दुनिया मे नए आयामों को छु रहा है और आजके समय मे Number 1 बना हुआ है।

लेकिन जब game खेलने की बात आती है तब Garena Free Fire का बाप Pubg ही कहलाता है, क्योंकि pubg एक high Graphics वाला गेम है जिसका Graphics एकदम रियल जैसे लगता है और इसमे Controls भी काफी अच्छे दिए गए हैं जिससे Enemy पर Aim करके मारना आशान हो जाता है। कुल मिलकर उपयोगकर्ताओं को वास्तविक अनुभव प्रदान करता है।

एक बात और Pubg को Free Fire का बाप बनती है वो ये है कि pubg का निर्माण Free Fire के पहले हुआ है। Pubg की अपार सफलता को देखते हुए Free Fire का निर्माण किया गया है एकदम Pubg से मिलते जुलते Visual Efect डालके, लेकिन कहते हैं कि बेटा कितनी भी कोशिस करले बाप नहीं बन सकता, उसी तरह Free Fire भी है जिसका Graphics Cartoon टाइप लगता है और इसमे Control के ज्यादा option नहीं दिए गए हैं।

यदि आपको नहीं पता कि pubg और Free Fire है क्या तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें – PUBG का बाप कौन है? (PUBG Ka Baap Kaun Hai) पूरी जानकारी हिन्दी में 2023

आखिर कौन है Free Fire Ka Baap Kaun Hai (फ्री फायर का बाप कौन है) Detail में (Free Fire Vs PubG)

Free FirePubG
Name- Garena Free FireName- PUBG – PlayerUnknown’s Battlegrounds
Rating-4.1 Google Play Store and 4.5 Apple App StoreRating-Google play 4.3 and Apple App Store of 4.5
Size-600 MBSize-1.8 GB
Download- 500 million Google Play StoreSize-400 million Google Play Store
Launch Date- December 4, 2017Launch Date-March 19, 2018
Player-50/matchPlayer-100/match
cartoon GraphicsRealistic Graphic
Match 10 EndMatch 30 end
Easy to learn and kill enemies.hard to kill enemies
Note- Pubg पर बैन लगने की बजह से इंडिया में कुछ खास नहीं छोड़ पाया फिरभी Pubg Free Fire का बाप है, क्योंकि आज भी लोग vpn के जरिए लोग Pubg खेल रहे है।

फ्री फायर खेल का आविष्कार कैसे हुआ | Free Fire कब लॉन्च हुआ था?

गरेना फ्री फायर 111dots स्टूडियो द्वारा विकसित और गरेना द्वारा प्रकाशित एक बैटल रॉयल गेम है। यह गेम प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स (PUBG) और फोर्टनाइट जैसे अन्य लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स से प्रेरित था। गेम को मोबाइल खिलाड़ियों के लिए एक तेज-तर्रार और गहन बैटल रॉयल अनुभव प्रदान करने के लक्ष्य के साथ बनाया गया था। गरेना फ्री फायर आधिकारिक तौर पर 4 दिसंबर, 2017 को जारी किया गया था और तब से यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम में से एक बन गया है।

PUBG कब लॉन्च हुआ था?

PUBG Mobile को Developer और Publisher – PUBG Corporation द्वारा 20 December 2017 को Lounch किया गया था।

दोनों गेम की Size-

Game साइज़ में भी Pubg Free Fire का बाप है क्योंकि Free Fire PlayStore पर 600 mb का और Aur Pubg 1.8 Gb का है। जिसकी बजह से Free fire की Speed थोड़ा फास्ट है।

दोनों गेम कि कमाई

सेंसर टॉवर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पबजी मोबाइल ने 2018 में लॉन्च होने के बाद से दुनिया भर में खिलाड़ियों के खर्च में $1 बिलियन से अधिक की कमाई की है। रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि गेम ने लाइफटाइम रेवेन्यू में $1.5 बिलियन से अधिक की कमाई की है। ये नंबर सिर्फ पबजी मोबाइल के लिए हैं।

इसी तरह, सेंसर टॉवर की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्री फायर ने 2017 में लॉन्च होने के बाद से दुनिया भर में खिलाड़ियों के खर्च में $2 बिलियन से अधिक की कमाई की है। रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि गेम ने लाइफटाइम रेवेन्यू में $3 बिलियन से अधिक की कमाई की है।

User

PUBG, जो 2017 में जारी किया गया था, दुनिया भर में अनुमानित 400 मिलियन खिलाड़ियों के साथ, मोबाइल और पीसी पर सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक बन गया है। फ्री फायर, जो 2017 में जारी किया गया था, अकेले Google Play Store पर 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ एक बहुत लोकप्रिय मोबाइल गेम भी है। लेकिन आपको यह भी याद रखना होगा की Pubg को दो बार ban भी किया जा चुका है।

ग्राफिक्स 

Game के Graphics की बात की जाए तो लगभग समान नहीं कह सकते क्योंकि Pubg का Graphic रियल लगता है जिससे खेलने बाले को RealTime खेलने का आउभव मिलता हैं।

वहीं अगर Free Fore की बात की जाए तो इसका Graphics Cartoon की तरह है इसलिए इसको छोटी उम्र के बच्चे खेलना ज्यादा पसंद करते हैं यही कारण है कि Pubg को Free Fire का बाप कहा जाता है, और कहते हैं ना कि आखिर बाप बाप ही होता है।

दोनों Games के Weapons

दोनों गेम के Weapons की बात की जाए तो Free Fire में आपको jyada Gun Options देखने को मिल जाएंगी लेकिन Pubg की अगर बात कीजाए तो Pubg में केवल 3 से 4 Option ही मौजूद हैं जो कि Pubg का एक वीक पॉइंट आप कह सकते हैं लेकिन Baap तो Pubg ही रहेगा।

दोनों गेम के users

यूजर्स की बात करे तो Free Fire Game के यूजर्स 500M है और वही PUBG गेम के यूजर्स 100M ही है जबकि PUBG एक साल पहले आया था।

Mobile का Configration क्या होना चाहिए दोनों Game खेलने के लिए

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि अगर आप कोई भी गेम बिना अटके खेलना चाहते हैं तो आपके फोन की Ram कामसे कम 4 gb तक होनी चाहिए।

Free Fire की Policy के हिसाब से Free फायर को खेलने के लिए आपके Phone में कम से कम 2Gb ram होनी चाहिए, जिससे आपका गेम काफी आसानी से चल पाए अन्यथा नहीं चल पाएगा।

Pubg की Policy के हिसाब से Pubg को खेलने के लिए आपके Phone में कम से कम 4Gb ram होनी चाहिए, जिससे आपका गेम काफी आसानी से चल पाए अन्यथा नहीं चल पाएगा।

कुल मिला कर आपके फोन की स्पीड किसी भी गेम को चालाने के लिए काफी अच्छी होनी चाहिए जिससे आप एक बेहतर Gaming का Experiance ले पाओ।

इन्हे भी पढ़ें

PUBG का बाप कौन है? (PUBG Ka Baap Kaun Hai) पूरी जानकारी हिन्दी में 2023

Ok Google Tum Kaise Ho? – ओके गूगल तुम कैसे हो? (5 Best Benefits of Using Google Assistant)

ओके Google मेरा नाम क्या है? | Ok Google Mera Naam kya hai? Best Info 2023

10 Best Push Notification Free for Your Website in 2023 | 10 बेहतरीन Push Notification Free आपके लिए

बादाम खाने के फायदे? कब और कैसे खाना चाहिए?

कौनसा Game आपके लिए Best है खेलने के लिए

जानकारी के लिए आपको बता दें free Fire और Pubg में से आपको एक गेम मे चुनना हो तो आप अपनी Requirment के हिसाब से देख सकते हैं । अगर आपको हाई Graphics और देर तक खेलना पसंद करते हैं तो आपको Pubg चुनना चाहिए और यदि आपको Cartoon टाइप Graphics ज्यादा पसंद आता है और आपका फोन Low Configration बाला है तो आप Free फायर खेल सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें Pubg को कुछ साल पहले भारत सरकार ने कुछ कारण के चलते बन कर दिया था जिसके बाद Bgmi के नाम से फिरसे लाया गया था लेकिन बदकिस्मती से Bgmi को भी September 2022 को Ban कर दिया गया। वही हाल फ्री फायर के साथ भी हुआ था जिसके बाद Free Fire Max को लाया गया, जो की अभी भी चल रहा है।

Pubg और Free Fire को खेलना Safe है क्या?

Pubg को तो Ban ही इसलिए किया गया था क्योंकि Pubg लोगों का Data चोरी कर रहा था तो मेरे हिसाब से safe नहीं है हलकि अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन आप अपने Risk पे खेलें।

लेकिन Free Fire को खेलना एकदम Safe है क्योंकि वो अभी Playstore में है और Data चोरी का खतरा भी नहीं है।

Pubg कैसे Download करें

Pubg को Ban की बजह से Download करना आशान नहीं है लेकिन अगर आप चाहते हो की मुझे Download करना ही है तो आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको गूगल Chrome Browser में जाना होगा।
  • फिर वहाँ Taptap Aplication Google में Search करना होगा।
  • उसके बाद TapTap Aplication को उसकी Official Website से Download कर के इंस्टॉल कर लें।
  • उसके बाद Aplication में Pubg Search करके इंस्टॉल कर लें।

Free Fire कैसे Download करें

Free Fire आपको गूगल Playstore में ही आपको मिल जाएगा जिसको आप बिना किसी मेहनत के डाउनलोड कर सकते हैं।

Free Fire का बाप कौन है? free fire ka baap kaun hai- Video

Free Fire का बाप कौन है? free fire ka baap kaun hai- FAQ

फ्री फायर का बाप कौन है?

Free fire का बाप Pubg है । 

फ्री फायर गेम की खोज किसने की थी?

इसलिए कुछ लोग Forrest Lee को Free Fire Game का जनक कहते हैं।

फ्री फायर 1 दिन में कितना कमा लेता है?

 फ्री फायर गेम एक दिन में लगभग 75 मिलियन कमा लेता है और एक महीने में लगभग 2250 मिलियन। यह एक अनुमान है इसकी कमाई कम या ज्यादा हो सकती है।

फ्री फायर कब बंद होने वाला है?

भारत सरकार ने बीते सोमवार यानी 14 फरवरी को पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire समेत 54 ऐप्स को बैन किया है.  लेकिन उसके बाद Free Fire Max को लाया गया जिसका बंद होने का ऐसा कोई अपडेट नहीं है ।

फ्री फायर का सबसे बड़ा बाप कौन है?

फ्री फायर का सबसे बड़ा बाप PUBG ही होगा क्युकी वह सबसे पहले रिलीज होने वाला गेम था।

आपने क्या जाना

दोस्तों आज हमने आपको बताया “Free Fire का बाप कौन है? (free fire ka baap kaun hai)” के बारे और Pubg और Free फायर की अनदेखी जानकारी जिसके बारे में मेरे हिसाब से कोई बात नहीं करता है। तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा हमे जरूर बताये और कौन स पार्ट ज्यादा पसंद आया ये भी बताएँ। ऐसे ही आर्टिकल के लिए हुमए फॉलो जरूर कर लें सोशल मीडिया पर।

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

Leave a Comment