Pan Card आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोगी कार्ड बन गया है, जिसका हर 18+ age बाले व्यक्ति के पास होना जरूरी इसका उपयोग ज्यादातर लोग पहचान पत्र के रूप में करते हैं और बहुत से लोग पैसे निकालने के लिए किया जाता है और इसी तरह दूसरे कामों में इस्तेमाल किया जाता है ।
दुनिया में ऐसी कोई भी जगह नहीं जहां पहचान पत्र का उपयोग न किया जाता हो क्योंकि उनकी पहचान उनके परिचय पत्र से ही की जाती है , दुनिया में बहुत से पहचान पत्र हैं, जैसे- Voter Id, Adhar Card, Driving Lisence इत्यादि।
Contents
पैन कार्ड क्या है? – What is a PAN Card in Hindi
Pan Card एक ऐसा Permanet Account Number होता है जिसके अंदर कार्ड धारक की personal जानकारियाँ होती हैं । जैसे कि खाताधारक ने कब कितने पैसे अपने बैंक खाते से निकले हैं और उन पैसे को अपने कहा निवेश किये हैं या फिर आपको अगर अपने बैंक खाते से 50000 से ज्यादा का अमाउन्ट आपको निकालना हो या डालना है तब भी Pan Card की अवस्यकता पड़ेगी । साथ ही साथ इसका उपयोग आप अपने id Verification के लिए भी उपयोग किया जा सकता है । इसलिए आप अपने Pan Card को या तो पास रखिए या फिर उसका नंबर जरूर याद रखिए ।
पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? (Types of PAN Card) | PAN Card किस-किस को मिल सकता है?
Pan Card 5 तरह के होते हैं:-
- भारत में रजिस्टर और काम करने के वाली कॉर्पोरेट कम्पनियाँ के लिए।
- (OCI) ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया और (NRE) नॉन रेजिडेंट एंटिटीज भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- वे फर्म या कॉरपोरेट जो भारत के बाहर रजिस्टर हैं, लेकिन भारत में अपने व्यापार संचालन के आधार पर भारत में टैक्स का भुगतान करते हैं।
- NRI और PIO भारत में टैक्सेशन के उद्देश्य से पैन कार्ड (PAN Card) का लाभ उठा सकते हैं।
- व्यक्तियों के लिए।
पैन कार्ड के लाभ (Benefits of PAN Card)
पैन कार्ड के वैसे तो बहुत से फायदे होते हैं लेकिन कुछ जो मुख्य फायदे होते इस प्रकार हैं:-
- बैंक में खाता खुलवाने में:- आजकल बढ़ते घोटालों और ढोकधड़ी के चलते बैंक KYC (Know Your Customer) नियम के तहत सभी लोगों से Pan Card ही माँगता है जिससे भविष्य में बैंक और कस्टमर दोनों को ही किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
- Conection लेते समय:- वैसे तो आप मूल आइडी प्रूफ का काम वोटर आइडी और Driving Lisence भी कर देते हैं लेकिन बहुत से लोगों के पास ये ये Documnet समय पर उपस्थित नहीं होते इसलिए लोगों के द्वारा बिजली Conection, Internet Conetion या फिर Gas Conection लेने में उपयोग कर लिया जाता है ।
- लेनदेन में:- किसी भी कंपनी या व्यक्ति के द्वारा अगर कोई संपत्ति बेचनी हो जिसकी कीमत 5 लाख से ज्यादा हो या फिर आप बाइक के अलावा अगर कोई वाहन आप खरीदना चाहते हैं या फिर आप बैंक से 49,000 के ऊपर पैसे निकालना हो या डालना हो, उसके लिए आपके पास Pan Card होना अति आवश्यक है अन्यथा आप ये सारे कार्य नहीं कर पाएंगे।
- व्यवसाय का rajistraiotin:- अगर आप कोई Business करना चाहते हैं तो उसका Rajistraion होना बेहद जरूरी होता है जिसके लिए आपको Pan Card देना जरूरी है ।
- Tax जमा करने में:- यदि आप व्यापारी हैं या सालाना 5 लाख से ज्यादा कमाते हैं तो आपके पास Tax भरने के लिए Pan कार्ड होना बेहद जरूरी हैं क्योंकि Pan Card ना होने की स्थिति में आपको 30% Tax जमा करना पड़ेगा इसलिए पैन कार्ड होना बहुत ही जरूरी होता है।
पैन कार्ड में क्या क्या Details छुपी होती हैं और उनका मतलब क्या होता है? Structure- पैन कार्ड की जानकारी | PAN Card में मौजूद 10 Digit का Alphanumeric Number का क्या मतलब होता है?
पैन कार्ड में बहुत आम जानकारी होती है जो KYC (नो योर कस्टमर) के नियमों के तहत पहचान और उम्र के प्रमाण के लिए योग्य है। पैन कार्ड में निम्नलिखित जानकारी होती है:
- कार्ड उपयोगकर्ता का नाम: इसमें सबसे मुख्य किसी व्यक्ति के मामले में व्यक्ति का नाम, किसी कंपनी के मामले में कंपनी का नाम और किसी पार्टनरशिप फर्म के मामले में उसका का नाम होगा।
- कार्ड उपयोगकर्ता के पिता का नाम: अगर पैन कार्ड किसी व्यक्ति का होता है तो उसके पिता का नाम पैन कार्ड में होगा।
- जन्म दिनांक: किसी व्यक्ति के पैन कार्ड में कार्ड उपयोगकर्ता की जन्म तिथि पिता के नाम के नीचे लिखी होती है।जोकि जन्मतिथि के प्रमाण के तौर पर जानी जाती है। कंपनियों और पार्टनरशिप फर्मों की बात करें तो उनके रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी होती है।
- पैन कार्ड नंबर: प्रत्येक व्यक्ति/कंपनी का पैन नम्बर अलग हो सकता है और इसमें विभिन्न जानकारियां होती हैं। ये नंबर कार्डधारक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बनता है। ये 10 अक्षरों एल्फानुमेरिक नंबर होता है जिसके प्रत्येक अक्षर में कुछ ना कुछ राज छुपा होता है जो निम्नलिखित हैं :
पहले तीन अक्षर: पहले तीन अक्षरों A से Z के बीच के होते हैं।
चौथा अक्षर: पैन नंबर का चौथा अक्षर tax payer की category (श्रेणी) बताता है। जोकि निम्नलिखित हैं:
A – एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स
B – व्यक्तिय का शरीर
C – कंपनी
F – फर्म
G – सरकार
H – हिंदू अविभाजित परिवार
L – लोकल अथॉरिटीण
J – आर्टिफीशियल जुडिशल पर्सन
P – व्यक्तिगत
T – ट्रस्ट के लिए व्यक्तियों का एसोसिएशनपाँचवाँ अक्षर- पाँचवाँ अक्षर व्यक्ति के उपनाम का पहला अक्षर है।
- बाकी के अक्षर- बाकी के अक्षर रैंडम होते हैं। पहले 4 अक्षर नंबर जबकि अंतिम का एक Alphabate होता है।
- व्यक्ति का हस्ताक्षर- पैन कार्ड पर अंतिम जानकारी हस्ताक्षर होता हैं। जैसे, पैन कार्ड विभिन्न फाइनेंशियल लेनदेन के लिए आवश्यक व्यक्ति के हस्ताक्षर के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है।
- फोटो – पैन कार्ड के निचले दाहिने हाथ में तस्वीर मौजूद होती है जो कार्ड को व्यक्ति के फोटो पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करने के योग्य बनाता है। कंपनियों और फर्मों के कार्ड पर कोई तस्वीर मौजूद नहीं होती है।
PAN Card का Full Form क्या है?
पैन कार्ड का Full Form Permanet Account Number होता है।
पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
पैन (PAN) कार्ड अर्थात permanent account number जिसका हिंदी रूपांतरण है “स्थायी लेखा या खाता संख्या” है।
PAN Card क्यों जरुरी है?
यदि आप बैंक में 50000 रुपये से ज्यादा निकालते व डालते हैं और आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप वह Transaction नहीं कर पाओगे उसी तरह किसी तरह की प्रॉपर्टी खरीद या बेंच नहीं सकते हैं अगर वह प्रॉपर्टी 5 लाख से ज्यादा कीमत की है और अगर आपको बाइक से से महगे वाहन खरीदने हैं तो भी आप बिना पैन कार्ड के 2 लाख से ज्यादा महगा वाहन नहीं खरीद पाएंगे। क्योंकि Indian Goverment का यह नियम है जिसको फॉलो करना ही पड़ेगा । तो अब आपको समझ में आ गया होगा कि क्यों जरूरी है पैन कार्ड।
PAN Card Online और Offline कैसे बनबाएँ? पूरी जानकारी | Pan Card Apply Online and Offline
पैन कार्ड बनबाने के वैसे तीन तरीके आपको 4 तरीके बताने जा रहे हैं इनमे से जो भी आपको सरल लगे आप उस तरीके को अपना सकते हैं:-
तरीका 1 – Pan Card Offline कैसे बनबाएँ ?
- NSDL या UTIISL की वेबसाइट से पैन कार्ड फोर डाउनलोड करें या UTIISL एजेंट से ये फॉर्म प्राप्त करें।
- फॉर्म भरें और ज़रूरी दस्तावेज जैसे-ID Proof, Adress Proof और Photo इत्यादि को संलग्न कर दें।
- NSDL के ऑफिस में प्रोसेसिंग फीस के साथ फॉर्म जमा कर दें या फिर उसके हेड ऑफिस के Adress पर भेज दें जिसके बाद अपने जो Adress प्रूफ दिया है उसी पते पर आपको आपका पैन कार्ड बनाकर भेज दिया जाएगा।
तरीका 2-Pan Card Online कैसे बनबाएँ?
- पैन कार्ड आवेदन करने के लिए NSDL, Incometax या UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर ‘Apply New Pan’ पर क्लिक करें।
- वहां पैन का फॉर्म 49A खुलेगा जिसमें अपनी जानकारी भरें, जिसको भारतीय नागरिक, एनआरई/एनआरआई और ओसीआई (भारतीय मूल के नागरिक) भर सकते हैं।
- प्रक्रिया शुरू करने के लिए फॉर्म जमा करने के बाद आवेदक को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से या intenet Banking, Debit card/credit Card से ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।
- फॉर्म जमा करने और फीस जमा करने के बाद आखिरी पेज में व्यक्ति को 15 डिजिट का Acknowledgement Number मिलेगा जिसको प्रिन्ट कर लेना है।
- फॉर्म जमा करने के 15 दिन के अंदर Form को आवश्यक दस्तवेज़ो के साथ Document को कोरियर के माध्यम से NSDL के ऑफिस भेजना होगा। जिसका पता- “NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,5 वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी,दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411 016” है ।
- इसके बाद NSDL द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर फॉर्म में भरे पते पर 15 दिन के अंदर पैन कार्ड भेज दिया जाएगा।
तरीका 3-
नजदीकी इंटरनेट कैफै में जहां पर Online की सुबिधा हो वहाँ से भी Apply करवा सकते हैं।
तरीका 4-
नजदीकी CSC Center के माध्यम से भी आप Pan Card के लिए आवेदन दे सकते हैं ।
Pan कार्ड बनबाने मे कितना पैसा लगता है ?
पैन कार्ड बनबाने के लिए सरकारी सुल्क 107 रुपये है लेकिन जब आप खुद से अनलाइन आवेदन करें तब। अगर आप खुदसे आवेदन नहीं करते हैं तो आपको 150 रुपये से लेकर 200 रुपए तक भी देना पड़ सकता है।
PAN Card बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत होती है?
पैन कार्ड बनबाने के लिए आपको निम्नलिखित Document देने होते हैं:-
- एक फोटो जो हाल ही में खिचवाया गया हो।
- एक id Proof जिसमे आपके जन्म का प्रमाण हो जैसे- दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, ड्राइविंग License इत्यादि।
- एक एड्रैस प्रूफ भी होना चाहिए जैसे- राशन कार्ड, वोटर आइडी,आधार कार्ड, ड्राइविंग License इत्यादि।
PAN Card Status कैसे Track करें? | कैसे PAN Card Application Status को चेक करें Acknowledgement Number से वो भी NSDL Portal पर मेरा पैन कार्ड चेक करने का वेबसाइट | बिना acknowledgement number के कैसे PAN card status चेक करें ?पैन कार्ड में बदलाव करें | मेरा पैन कार्ड चेक करने की विधि | कैसे PAN Card Status चेक करें PAN या Coupon Number के माध्यम से वो भी UTI Website पर | मेरा पैन कार्ड चेक करने का वेबसाइट
Online PAN Card Status SMS के माध्यम से ट्रैक करने का तरीका –
- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और Create a new Massage पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीचे बताइए फॉर्मेट में SMS टाइप करके 57575 पर भेज दें।
- NSDLPAN SPACE 15 APPLICATION NUMER AND SEND TO 57575.
- कुछ समय बाद आपको Online PAN Card का Status मैसेज मिल जाएगा।
Online PAN Card Status Website के माध्यम से ट्रैक करने का तरीका –
- सबसे पहले आपको https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html इस लिंक पे जाना होगा ।
- वहाँ पर आपको Application टाइप में Pan New Option सिलेक्ट करना होगा ।
- उसके नीचे Acknoeledgement Number का Option आएगा, उसको डालकर Capcha Code डाल देना है ।
- Capcha Fill करने के बाद Submit पे जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको Status Show हो जाएगा।
बहुत से लोगों को ये नहीं पता होगा कि ACKNOWLEDGEMENT NUMBER क्या होता है तो नीचे का पैराग्राफ जरूर पढ़ें।
PAN Card Acknowledgement Number क्या होता है, इसे कैसे प्राप्त करें ?
ACKNOWLEDGEMENT NUMBER Number आपको कहा से मिलेगा?
ACKNOWLEDGEMENT NUMBER आपको तब मिलेगा जब आप Pan कार्ड का Form Fill करते हैं ऊसके बाद जमा करने जाते हैं तब वह पर आपको एक रशीद दी जाती है जिसमे ACKNOWLEDGEMENT NUMBER नंबर लिखा हुआ होता है।
डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे बनबाएँ?
मान लीजिए अगर आपका Pan कार्ड गुम हो जाता है तो इसके लिए आपको आसान से चार स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिससे आपका PAn Card आपको फिरसे मिल जाएगा।
स्टेप 1
इनकम टैक्स पैन सर्विसेज की वेबसाइट पर जाएं, जहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे । इनमें से आप ‘Reprint Of Pan Card’ का विकल्प पे क्लिक करें, यह उन लोगों के लिए होता है जिन्हें पहले से Permanent Account Number (PAN) अलॉट किया जा चुका है, लेकिन उन्हें फिर से पैन कार्ड की जरूरत है। इस विकल्प को अपनाने के बाद उस आपको एक नया पैन कार्ड जारी कर दिया है, जिस पर वही पुराना Pan नंबर ही होता है।
स्टेप 2
आपको इस फॉर्म को अच्छे से भर लेना है, उसके बाद आपको 105 रुपये का पेमेंट करना होगा। आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए यह भुगतान कर सकते हैं। यह सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आप जब यह फॉर्म जमा करेंगे, तो आपके सामने एक्नॉलेजमेंट रशीद आएगी।
स्टेप 3
आप इस रशीद का प्रिंट निकाल लें। इस पर रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं जो की हाल ही में खिचा हुआ हो, अपने हस्ताक्षर करें। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान किया है, तो उसकी प्रति साथ में लगाएं। फिर इसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के साथ NSDL के पुणे स्थित कार्यालय में
भेज दें जिसका पता- “NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,5 वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी,दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411 016” है।
स्टेप 4
आपके सभी कागजात ऑनलाइन आवेदन के 15 दिन के अंदर Incomtax के कार्यालय पहुंच जाना चाहिए। कागजात पहुचने के 15 दिन के भीतर आपको अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
- https://www.tin-nsdl.com/ वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर रिप्रिंट विकल्प पर क्लिक करें।
- पेज के सबसे नीचे ’Reprint of PAN Card’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, यहां अपना पैन नंबर, आधार और बर्थ डेट भरनी होंगी. चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
- ओटीपी का विकल्प पूछा जाएगा. e-mail Id और मोबाइल में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं. एप्लीकेशन को ओटीपी से वेरिफाई किया जा सकता है।
- मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी ओरिजिनल पैन नंबर के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- Generate OTP’ पर क्लिक करने के बाद आप ओटीपी आएगा और सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। ध्यान रहे ओटीपी सिर्फ 10 मिनट के लिए वैध होगा।
- ओटीपी डालने के बाद पेमेंट करनी होगी। 50 रुपए की मामूली फीस जमा करके आप प्रिंट के लिए क्लिक कर सकते हैं।
- इसी समय आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा. इस मैसेज में दिए गए लिंक की मदद से आप e-Pan भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले ये जरूर समझ लें कि डुप्लीकेट पैन कार्ड में पुराने पैन कार्ड के आधार पर ही डिटेल्स भरी जाएंगी. कोई भी नई जानकारी अपडेट नहीं की जा सकती है. डुप्लीकेट पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड एड्रेस पर ही भेजा जाएगा.
क्या होता है अगर आपके पास पैन कार्ड ना हो?
आपके पास पैन कार्ड क्यों होना चाहिए इसके कई कारण है:
बिना पैन कार्ड के आप 50,000 रु. से ज़्यादा का फाइनेंशियल लेनदेन नहीं कर सकते हैं।
संपत्ति या ज़मीन खरीदने बेचने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।
पैन कार्ड के बिना टैक्स नहीं भर सकते हैं।
पैन नंबर ना होने पर आपका क्रेडिट कार्ड/लोन आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
Important Link
Official Website | Click Here |
New Pan Card Registration | Click Here |
Regenerate Online Pan Application | Click Here |
Download Pan Card Form 49A | Click Here |
Required Documents List | Click Here |
Track Status of Pan Card Application | Click Here |
Check Payment Status | Click Here |
Re-Print PAN Card | Click Here |
Correction in Pan Card | Click Here |
Link Pan Card to Aadhar | Click Here |
इन्हे भी पढ़ें:-
Best Way to Fix Scraped Content in Hindi 2023
How to Fix 500 Internal Server Error in 2023
Plagiarism क्या है और इसको कैसे चेक करे Top 5 Free Plagiarism Checker Tools
Top 16 Tips To Post Indexed Quickly Step by Step in 2023
FAQ
क्या 50000 रुपये या अधिक की धनराशि का नगद भुगतान बैंक के द्वारा बिना PAN CARD के दिया जा सकता है?
बिल्कुल नहीं ।
किसी भी कंपनी या फाइनेंशियल लोन Online par आधार कार्ड डिटेल ya pancard डिटेल load karne k बाद उसे Kese aapne द्वारा हटाया जाय अगर लगता है कि कंपनी या person Fraud he ?
जी हाँ बिल्कुल बिकलुक आप हटा सकते हाँ बहुत आशानी से उसके लिए आपने जहां भी अपना अकाउंट खोल रखा है वह पर आवेदन देकर एक Reciept जरूर लेले, अगर उसके बाद भी आपका अकाउंट नहीं हटाते हैं तो आप उनके खिलाफ पुलिस Complain भी कर सकते हैं।
मुझे ब्याज पर पैसा chaiye bina pan card ke kaise milega?
व्याज पर पैसे लेने के लिए आपको Pan Card बनबाना ही पड़ेगा अन्यथा आपको कहीं से भी लोन नहीं मिलेगा आबके समय में।
agar gaon ka aadhar card aur pan card ho to kya delhi me rd khul sakta hai kya?
जी हाँ लेकिन उसके लिए आपको अपने रेंट के रूम का Agreement बनबाना होगा ।
pancard Club और Citrus check Inns के returns कब मिलेंगे कृपया बताईये?
जब आप Incometax रिटर्न File करेंगे।
क्या Truth का PAN CARD को Aadhar card से link करना है यदि हाँ तो कैसे?
जी हाँ उसके लिए आपको https://www.pan.utiitsl.com/panaadhaarlink/forms/pan.html/panaadhaar इस वेबसाईट पे जाकर स्टैटस देखना होगा। अगर आपका आधार pan कार्ड से लिंक नहीं होगा तो लिंक करने का ऑप्शन भी दिख जाएगा।
स्वयं सहायता समूह और संयुक्त उत्तर समूह का खाता खोलने के लिए PAN CARD जरुरी है?
जी हाँ।
मेरा पीएफ में पैसा 15000 रुपये से कम है तो क्या PAN CARD लगाना जरूरी है जब कि मेरा कार्य अवधि 7 month है?
जी नहीं, वो आपके ऊपर है लगाना चाहते हैं या नहीं ।