Home Remedies Of Mouth Ulcers | मुंह के छाला ठीक करने के 5 बेहतरीन उपाय

मुँह में विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ उत्पन्न हो जाती हैं। जो कि काफी पीड़ादायक होती हैं। हम मुंह में किसी तरह की बीमारियों की बात करते हैं तो मुंह में छाले होना एक आम बात है। मुँह में छाले होना वर्तमान समय एक आम समस्या बन चुकी हैं। अगर यह समस्या किसी को हो जाती है तो व्यक्ति को खाने, पीने और बोलने में काफ़ी परेशानियां होती हैं।

आमतौर पर जब मुँह में छाले होते है तो उनके इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं। लेकिन अक्सर डॉक्टर से दवाई लेने पर भी कोई फायदा नही मिलता हैं। लेकिन अब अगर आप मुंह के छाले जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो अब आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में मुँह के छाले दूर करने के उपाय और मुंह में छाले होने के कारण, लक्षण आदि के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिय हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

Contents

मुंह के छाले क्या हैं? | What is mouth ulcer

मुंह के छाले जो सफेद या लाल रंग की तरह दिखने वाले होते हैं। जो आमतौर पर मुँह, चीभ, होंठ के आस – पास होते हैं। मुँह के छालों का अगर समय पर इलाज न किया जाएँ तो यह कैंसर जैसी भयानक बीमारी का रूप ले लेते हैं। मुँह ले छाले आमतौर पर बुखार आने, या फिर ज्यादा तीखा खाने से होते हैं। जिनका समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी होता हैं। अगर आप मुँह के छालों की समस्या से परेशान हैं। तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –

मुँह में छाले होने के कारण | due to mouth ulcers

किसी भी बीमारी के इलाज के लिए सबसे पहले बीमारी के कारण के बारे में पता करना बेहद जरूरी होता हैं। ताकि आप समय पर उनका ध्यान देकर उस बीमारी का इलाज कर सकें। मुँह के छाले का इलाज आप घरेलू उपायों से कर सकें इसलिए नींचे हमने मुँह में होने वाले छाले के क्या कारण हैं। के बारे में भी बताया हैं। –

  • बुखार में आपको सिप्लेक्स वायरस के मुँह के छाले हो सकते हैं।
  • अक्सर कब्ज़, पेट से जुड़ी बीमारी रहने के कारण मुँह में छाले हो सकते हैं।
  • ज्यादा तीखा भोजन करना मुँह में छाले होने का मुख्य कारण हो सकता हैं।
  • शरीर मे विटामिन बी 12, जिंक, फोलिक की कमी से छाले हो सकते हैं।
  • भोजन करते समय कट जाना छाले का कारण बन सकता हैं।

तुलसी के पत्ते का सेवन करेँ

तुलसी के पत्ते मुँह के छाले से छुटकारा दिलाने के लिए काफ़ी फायदेमंद होते हैं। अगर आपके मुँह में छाले है तो आपको प्रतिदिन दिन में 2 से 3 बार 3 से 4 तुलसी के पत्ते का सेवन जरूर करना चाहिए। अगर आप 4 से 5 दिन तक लगातार इस तरह से तुलसी के पत्ते का सेवन करते है। तो आप मुंह में होने वाले छालों से छुटकारा पा सकते हैं।

शहद और मुलेठी के पेस्ट का इस्तेमाल करें

शहद और मुलेठी का पेस्ट बनाकर का इस्तेमाल करके आप मुँह के छालों से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां, अगर आप शहद और मुलेठी का पेस्ट बनाकर उसे छालों पर लगाकर लार टपकाते है तो मुँह के छालों से छुटकारा पा सकते हैं।

आलू का सेवन करेँ

मुँह के छाले शरीर मे ज्यादा तीखा खाने या फिर पौष्टिकता की कमी के कारण होते हैं। ऐसे में आलू मुँह के छाले के लिए बेहद फायेदमंद होता हैं। मुंह के छाले से छुटकारा पाने के लिए आप आलू को सेवन करके या मुखपाक कर सकते हैं।

लहसुन है फायदेमंद

मुँह के छाले काफी पीड़ादायक होते हैं ऐसे में इस पीड़ा को कम करने के लिए लहसुन काफी फायदेमंद हो सकता हैं। मुँह के छाले के दर्द से राहत पाने के लिए आप लहसुन की कली को छाले के पास 10 से 15 मिनेट तक रगड़े और कुछ देर बाद कुल्ला कर लें। ऐसा करने से आपको छाले के दर्द से राहत मिलेगी और छाले भी ठीक हो जायेंगी।

बर्फ़ का उपयोग करें

अगर आप मुंह के छालों के बढ़ते दर्द से परेशान हैं तो ऐसे में बर्फ आपके लिए काफी फायदा मत सकता है। अगर आप छाले के स्थान पर बर्फ को टुकड़े को लगाते है तो इससे आपको छाले के दर्द से तुरंत राहत मिल जाएगी। साथ ही छाले के कारण मुँह में जो सूजन है उससे भी आराम मिलेगा।

FAQ

मुँह के छाले होने के कारण हो सकते हैं?

मसालेदार भोजन करना, या भोजन करते समय कट जाना मुँह के छाले होने का मुख्य कारण हो सकते हैं।

क्या मुँह के छाले कैंसर का रूप ले सकते हैं?

जी हां, अगर आप समय पर मुँह के छाले का इलाज नही कराते है तो यह कैंसर जैसी भयानक बीमारी का रूप ले सकते हैं।

क्या मुँह के छाले के घरेलू इलाज से सही किये जा सकते हैं?

जी हां, आप घरेलू इलाज से मुँह के छाले से छुटकारा पा सकते हैं। बाकी घरेलू उपायों के बारे में ऊपर बताया गया हैं।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल में हमनें आपको मुँह के छाले दूर करने के उपाय | Home Remedies Of Mouth Ulcers in Hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी शेयर की हैं। I

अगर आपको हमारे आर्टिकल में मुँह के छाले दूर करने के उपाय | Home Remedies Of Mouth Ulcers के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों परिजनों के साथ शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

Leave a Comment