fitness band दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा आपके लिए सबसे बेहतरीन फिटनेस बैंड कौनसा है आपको फिटनेस बैंड क्यों लेना चाहिए और फिटनेस बैंड किस तरह से काम करता है तो चलिए शुरू करते हैं |
Contents
फिटनेस बैंड क्या है ?
दोस्तों फिटनेस बैंड एक हाथ में पहनने वाला बैंड है जिसमें आपको आपके दिल की धड़कन आपने कितने कैलोरी बर्न
किए आपकी एक्टिविटी आपने कितने टाइम एक्सरसाइज किया आपने कितने देर आराम किया इन सभी चीजों के बारे में
बताता है साथ ही आजकल के कुछ बैंड ऐसे हैं जिसमें आप फोन कॉल्स भी रिसीव कर सकते हैं साथ ही नोटिफिकेशंस
को भी देख सकते हैं इसे हम स्मार्ट हेल्थ बैंड भी कहते हैं |
Best Fitness Band सबसे अच्छा फिटनेस बैंड कौन सा है ?
दोस्तों हम जानेंगे सबसे बेहतरीन सबसे अच्छा फिटनेस बैंड कौन सा है मैं आपको यहां बता दूं कि मार्केट में कई सारे
फिटनेस बैंड आपको देखने को मिलेंगे जिंदगी कीमत भी कम होगी लेकिन एक बात आपको समझना होगा कि जो चीजें
कम कीमत में मिलती है वह ज्यादा टिकाऊ नहीं होती है |
Fitness Band under 2000 Rs in India
यहां मैं आपको ब्रांडेड फिटनेस बैंड के बारे में भी बताऊंगा साथ ही आप को सबसे कम कीमत वाले एक फिटनेस बैंड के
बारे में भी बताऊंगा सबसे पहले मैं शुरू करता हूं ब्रांडेड फिटनेस बैंड से |
Mi Band 3 Review in Hindi
यह Mi द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बेहतरीन और बजट में माने जाने वाला फिटनेस बैंड है इस फिटनेस
Band की खासियत निम्नलिखित है या फिटनेस बैंड 20 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइफ के साथ चलता है मतलब अगर
आप इसे एक बार चार्ज कर लेते हैं, तो यह आपको 20 दिन तक कंटिन्यू बैकअप देगा | fitness band
Mi 3 स्मार्ट बैंड आपका एंड्राइड के साथ कंफर्टेबल है आप इसे एंड्राइड के साथ कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही इसमें
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है इस बैंड का टच स्क्रीन डिस्प्ले ओ एल ई डी से बनाया गया है जो काफी मजबूत और
काफी बेहतरीन क्लेरिटी के लिए मशहूर है |
इसमें आप कॉल नोटिफिकेशन मैसेज नोटिफिकेशन सोशल नोटिफिकेशन व्हाट्सएप नोटिफिकेशन देख सकते हैं साथी
यह फिटनेस बैंड 1 साल की वारंटी के साथ आता है और यह water-resistant भी है मगर 50 मीटर तक पानी में
गिरा दिया जाए तो 20 को इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं होगा अगर आपका फोन कहीं गुम हो जाता है, तो आप इस बैंड की
मदद से भी अपने फोन को प्राप्त कर सकते हैं खोज सकते हैं |
इसमें ऐसे कई सारे खासियत फीचर्स मौजूद है और यह आपको अमेजॉन से काफी कम कीमत में मिल जाता है वैसे तो
मार्केट में इसकी कीमत 2000 से ज्यादा है लेकिन आप इसे अमेज़न पर सिर्फ 1500 Rs खरीद सकते हैं,
अब तक इसे अमेजॉन से हजारों लोगों ने खरीदा है |
Mi Smart Band 4 Review in Hindi
इस फिटनेस बैंड में आपको 20 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइट मिलती है साथ ही आपको 1 साल की वारंटी भी दी जाती
है इस फिटनेस बैंड में एक नहीं करीब हजारों खासियत है जैसे आप इस फिटनेस बैंड से अपने फोन को कंट्रोल कर
सकते हैं |
अपने फोन की म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं अपने फोन के कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं, फोन के
नोटिफिकेशंस को देख सकते हैं साथ ही स्विमिंग को भी ट्रैक कर सकते हैं डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं,
अपने दिल की धड़कन को भी सकते हैं |
HONOR Fitness Band 5
- Full Color AMOLED Touchscreen, SpO2 (Blood Oxygen), Music Control, Watch Faces Store, up to 14 Day Battery Life
Realme Band Fitness Band
- (Green) – Full Colour Screen with Touchkey, Real-time Heart Rate Monitor, in-Built USB Charging, IP68 Water Resistant
Sketchfab Smart Band Fitness Tracker – 499 Rs
- Full Color AMOLED Touchscreen, SpO2 (Blood Oxygen), Music Control, Watch Faces Store, up to 14 Day Battery Life
दोस्तों मुझे उम्मीद है अब तक आपने डिसाइड कर लिया होगा कि आपको कौन सा फिटनेस बैंड लेना है आप इन सभी
फिटनेस Band में से किसी एक फिटनेस बैंड को खरीद सकते हैं, अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे हमें
कमेंट कर पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देंगे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |