best wireless keyboard and mouse India 2023

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं best wireless keyboard and mouse India जो कि बिल्कुल smooth हो और easily जिसे हम use भी कर सके। जैसा कि हम सभी जानते हैं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर दिन नए नए बदलाव होते रहते हैं। जिसके कारण अब mouse and keyboard हमे तार के झंझट से मुक्ति देता है और वायरलेस technology की मदद से हम आसानी से अपना काम कर सकते हैं।

इन wireless keyboards और mouse को आप अपने Computer और laptop device में USB पोर्ट के द्वारा आसानी से connect कर सकते हैं। अगर आप wireless keyboard और mouse लेते हैं तो आप एक ही dongle से connectivity एकदम सरलता से कर सकते हैं।

Market में कई सारे ऐसे wireless keyboard और mouse उपलब्ध है जो ढेर सारी variety में उपलब्ध है। अगर आपके मन में ये सवाल है कि हम किस प्रकार एक अच्छा wireless mouse and keyboard findout करे जो आपके लिए best हो। तो हम आपके लिए 3 ऐसे wireless mouse and keyboard combo निकले हैं जो आपकी keyboard and mouse खरीदने की परेशानी को हल कर देंगे और आपके budget में आपको लेने में help करेगा।

Contents

1- Havit Mechanical Wireless Keyboard and Mouse

Havit Mechanical Keyboard and mouse combo सभी के लिए एक attractive और reliable combo product है। जिसमें आपको keyboard and mouse combo दोनों साथ में मिलता है। इसमें बेहतर connectivity के लिए एक छोटा सा तार दिया गया है जिसकी help से ये  हमारी wrist में easily और smoothly fit हो पाए ताकि हम माउस को आसानी से इस्तेमाल करे और अच्छा experience प्राप्त हो।

Havit Mechanical Keyboard एक ऐसा  device है जो personally gaming के लिए design किया गया है। जिसका use game खेलने वाले person करते है। उसमे एक और खास बात ये भी है कि इसको थोड़ा stylish look देने के लिए इस keyboard और mouse दोनों में red, blue, and green colour का इफेक्ट दिया गया है।

Havit Mechanical Keyboard combo में एक बात बड़ी कमाल कि है कि इसमें एक button के click के साथ आप LED backlight को easily customize कर सकते हैं।

best wireless keyboard and mouse India 2023

ये device आमतौर पर windows, linux अथवा macbook तीनों के साथ ऑपरेट किया जा सकता है। ये keyboard metal panel और 104 full keys के साथ बनाया गया है। दूसरी ओर अगर बात करे वायरलेस माउस की तो havit mechanical mouse, खेल के विभिन्न परिदृश्यों के लिए माउस की गति से मेल करने के लिए DPI(Dot per inch) को समायोजित करना आसान बनाता है।

आइए इसके advantages and disadvantages के बारे में जान लेते हैं।

best wireless keyboard and mouse India 2023

Advantages:-

1- ये high quality product है।

2- Installation काफी सरल है आसानी से हो जाता है।

3- Game खेलने वालो के लिए perfect combo है।

4- ये keyboard और mouse combo सब में से बहुत अच्छा है और चमकता है।

5- ये mouse smooth है।

Disadvantages:-

इसमें कोई disadvantages नहीं है बस थोड़ा सा दिखने में चमकता है और उनके लिए शायद wired हो जो simple pasand करते हैं।

2– HP Multimedia Slim Wireless Keyboard & Mouse combo

अगर आप wireless mouse and keyboard खोज रहे हैं तो HP Multimedia Slim Wireless Keyboard & Mouse combo आपके लिए बेहतर option साबित हो सकता है। इसे आप windows, macbook सभी में connect कर सकते हैं। जोकि आपके बजट में भी है। इसके आगे पीछे मेटल की plating होती है और इसकी connectivity 10 m तक होती है।

ये keyboard 104 keys और 8 hot key और ultra durable ink printed key के साथ आता है। अब इसके माउस की बात करे तो DPI switch के साथ आता है। जिसमे आप 800 से लेकर 1600 तक बदल सकते हैं। इस कॉम्बो में आपको पानी और गंदगी से extra protection भी मिलती है। आइए इसके specification की बात कर लेते हैं।

best wireless keyboard and mouse India

Specifications

• Brush Metal Finish

• Sealed Membrane

• Advance Control

• Responsive Cursor

• Streamlined Keyboard

3- Lenovo 100

Lenevo 100 एक बहुत अच्छा, stylish और शानदार wireless keyboard and mouse combo है। अगर आप best keyboard and mouse combo अपने घर और office के लिए खोज रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। रिव्यू के दौरान हमने इसमें पाया कि mouse में सिर्फ एक on/off button available है और दोनों एक ही USB dongle का use कर के ऑपरेट किया जाता है।

best wireless keyboard and mouse India 2023

अब हम इसके माउस की बात करेंगे इस माउस के resolution की बात करे तो 1000 DPI है। जिसमें आप game खेल सकते हैं और उसके अलावा बिना किसी समस्या के कोई भी pics भी edit कर सकते हैं। इसके keyboard की बात करे तो हमने इसमें एक आश्चर्यजनक चीज ये पाई है कि simple resistant है इसका मतलब ये कि जब आप मौज मस्ती या enjoy कर रहे हैं तो आप multi tasking भी कर सकते हैं।

रिव्यू के बाद एक ही चीज पता चली की ये keyboard and mouse combo काफी अच्छा option है। फिर चाहे वो left handed person हो या फिर चाहे right handed person हो। अब हम इसके advantages and disadvantages के बारे में जानेंगे।

Advantage:-

1- ये एक full sized keyboard है जो easily operate किया जा सकता है।

2- ये ergonomic design से बना माउस है जो हमारे हथेली में आसानी से fit बैठता है।

3- बेस्ट bluetooth mouse and keyboard combo है। जो value for money product है।

4- Keys के तरफ से भी अच्छा feedback मिला है।

Disadvantages:-

कोई खास disadvantages देखने को नहीं मिले हैं बस Caps and num key कभी कभी properly work नहीं करते हैं। नहीं तो सब चीज सही है।

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल मे हमने आपके लिए 3 best wireless Keyboard and निकले है। जिसके चलते आपको इस बात का सवाल जरूर मिल गया होगा कि आपको कौन सा keyboard and mouse लेना है। अगर आपके मन मे कोई और संदेह हो तो आप नीचे comment कर के हमसे जरूर पूछ सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये best wireless keyboard and mouse पसंद आया होगा। हमने तीनों के बारे में detail में आपको बता दिया है और उनके advantages और disadvantages का भी विवरण किया है। अब आप तीनों में से कोई सा भी चुन सकते हैं। जो आपके budget में हो और आपको पसंद भी आए।

FAQ:-

Q1- Should I buy wireless keyboard and mouse?

Ans1- Yes

Q2- Which is best gaming keyboard and mouse combo India?

Ans2- Zebronics Zeb-transformer Combo Set

Q3- Which wireless keyboard is best?

Ans3- RazerBlackWidowV3 Pro.

Q4- Are wireless keyboards as fast as wired?

Ans4- Yes

Q5- Why do so many pros use G Pro Wireless?

Ans5- Because इसकी battery life बहुत solid होती है और इसमें top tiersensor होता है और काफीमजबूत बनता है।

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

1 thought on “best wireless keyboard and mouse India 2023”

  1. Simply want to say your article is as surprising.
    The clarity in your publish is just nice and
    i could think you are a professional on this subject.
    Fine with your permission let me to snatch your RSS feed to keep updated with impending post.

    Reply

Leave a Comment