फेफड़े का प्रत्यारोपण क्या है? | What is Lung Transplant

जिन लोगो के Lungs यानी फेफड़ो में बीमारी हो जाती है तो रोगी को स्वास लेने में बहुत तखलिफ़ होती है ऐसी स्थिति में रोगग्रस्त फेफड़ो की जगह स्वस्थ फेफड़ो को लगाया जाता है, फेफड़ो को बदलने की इस प्रक्रिया को ही प्रत्यारोपण (Lung Transplant) कहा जाता है। यह एक तरह की सर्ज़री जिसमें रोगियों के Underlying lungs को Change किया जाता है।

खास तौर पर Lung Transplant उन लोगो का किया जाता है जो लोग Bronchiectasis, Pulmonary fibrosis, COPD and cystic Fibrosis से पीड़ित होते है। ज्यादतर फेफड़े का प्रत्यारोपण तब किया जाता है जब किसी मृत दाताओं से अपनी मर्जी से फेफड़ो का दान करता है। क्या आपको यह जानकारी है कि What is Lung Transplant? अगर आप इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Contents

फेफड़े का प्रत्यारोपण क्या है? What is Lung Transplant in Hindi

आज के समय मे लोगो के अंदर बहुत अधिक फेफड़े से सम्बंधित बहुत सारी समस्याएं पैदा हो रही है। जिसका कारण Atmosphere में मौजूद हानिकारक गैस है जो स्वास लेने पर हमारे फेफड़ो में मिलती है, जिसके बाद फेफड़ो से जुड़ी समस्या जैसे Bronchiectasis, COPD, Pulmonary Fibrosis and Cystic Fibrosis पैदा होती है.

और जब रोगी की हालत गंभीर हो जाती है तब फेफड़ो केप्रत्यारोपण की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें सर्जरी के माध्यम से खराब फेफड़ो को निकालकर रोगरहित फेफड़ो को लगाया जाता है। Lung Transplant के लिए फेफड़ो की जरूरत होती है जिन्हें ब्रेन डेड डोनर से काट कर निकला जाता है। फेफड़े का प्रत्यारोपण कई प्रकार से होता है।

लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी से पहले की तैयारी | Preparation Before Lung Transplant Surgery

Lung Transplant Surgeryकरने से पूर्व रोगी की सही पहचान के लिए कई परीक्षा करके यह सुनिश्चित करना चाहिए ताकि सही तरीके से रोगी का उपचार किया जा सके। निम्नलिखित परीक्षण करके रोगी की जांच कर सकते है।

  • Pulmonary function test
  • CPET
  • Vaccination
  • Women will get Pap smears, Gynecological Evaluations, and Mammograms
  • General blood test.
  • Chest HRCT
  • ECG
  • 2D echocardiogram.
  • Coronary angiogram.
  • CTPA.
  • V / Q scan.

निम्नलिखित जांच करने के पश्चात यदि फेफड़े रोगी स्वस्थ निर्धारित होता है तो सभी जांच के आधार पर फेफड़ों का प्रत्यारोपण किया जाता है।

फेफड़े के प्रत्यारोपण से पहले बरती जाने वाली सावधानियां | Precautions that should be taken before a Lung Transplant

फेफड़ों के प्रत्यारोपण से पूर्व चिकित्सक को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि चिकित्सा के दौरान रोगी को कोई भी समस्या ना हो जैसे यदि प्रशिक्षण के दौरान फेफड़ों के प्रत्यारोपण कराने वाला व्यक्ति दर्द करता है तो उसका नाम प्रतीक्षा सूची से हटाना अनिवार्य होता है इसके अलावा चिकित्सक के द्वारा दी जाने वाली दवाओं को रोगी के द्वारा सही समय पर लेना बहुत ही जरूरी है ऐसा ना करने पर रोगी को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी के दौरान क्या होता है? | What happens before Lung Transplant Surgery

लंच ट्रांसफर सर्जरी के दौरान ट्रांसलेट सर्जरी की प्रक्रिया को पूरी करने की तैयारी की जाती है तथा मरीज की फेफड़ों का प्रत्यारोपण की वीडियो सूची बनाई जाती है तथा रोगी के चेस्ट के एक्स-रे और रक्त के नमूनों को इकट्ठा करके आईबी एंटीबायोटिक दी जाती है ताकि सर्जरी के दौरान मरीज को ज्यादा दर्द और शरीर से खून का भाव अधिक ना हो।

लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद क्या होता है? | What happens after a Lung Transplant Surgery

  • लंच का प्रत्यारोपण होने के बाद रोगी को अस्पताल में कम से कम 2 से 3 सप्ताह रखा जाता है इसके द्वारा रूबी को एक प्लास्टिक का ब्रेसलेट दिया जाता है जिसमें रोगी का नाम और नंबर लिखा होता है।
  • इसके बाद रोगी के लिए Wheeled venous catheter को शरीर मे गर्दन और कमर में डाले जाते हैं।
  • तथा चिकित्सक के द्वारा निरन्तर रोगी के BP की निगरानी Lines Handel and femoral artery के द्वारा रखी जाती है।
  • इसके अलावा रोगी के साथ एक Urinary catheter के साथ साथ पेट को Nasogastric tube के द्वारा खाली किया जाता है।
  • तथा एक श्वास नलिका को गले मे डालकर Ventilators से जोड़ा जाता है ताकि रोगी बिना किसी समस्या के सास ले सके।
  • अब डॉक्टर के द्वारा रोगी के सीने पर एक Bilateral incision लगाया जाता है।
  • और फिर चिकित्सक के द्वारा रोगी को मशीन की सहायता से Cardiopulmonary bypass पर Set किया जाता है।
  • फिर रोगग्रस्त फेफड़ो को काट कर हटा लिया जाता है तथा स्वस्थ फेफड़ो को खराब फेफड़ो के साथ जोड़ दिया जाता है।
  • अब चिकित्सको के द्वारा बहुत ही ध्यान से 6 Drainage tube को छाती के अंदर डला जाता है।

फेफड़े का प्रत्यारोपण के बाद घर पर रखी जाने वाली देखभाल? | Care to be taken at home after Lung Transplant Surgery

यदि आपने हाल ही में अपने फेफड़ों का ट्रांसप्लांट कराया है और अब आप हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पर हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप और तेजी से जल्दी ठीक होंगे।

  • कोशिश करें कि हीरा साफ और सदैव सुखा रहे।
  • अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें तथा रात और मुंह को साफ रखें।
  • जिन लोगों का फेफड़ों का ट्रांसप्लांट होता है उन लोगों को डॉक्टर के द्वारा 12 सप्ताह तक भारी वस्तुएं ना उठाने की सलाह दी जाती है।
  • जितना हो सके उतना ड्राइविंग करने से बचें।
  • डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं को सही समय पर ले और किसी भी तरह के दुष्प्रभाव की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • फेफड़ों का प्रत्यारोपण होने के बाद आपको पूरे जीवन उन लोगों से बचकर रहना है जो बीमार हैं क्योंकि ऐसे में आप पुनः संक्रमित हो सकते हैं।

फेफड़े के प्रत्यारोपण के जोखिम क्या हैं? | What are the Risks of Lung Transplant

Lung Transplant होने के बाद निम्नलिखित का खतरा बना रहता है जैसे-

  • अत्यधिक खून का भाव होना
  • छोटी सी छोटी बीमारी से संक्रमित होना
  • हवाई सफर के दौरान सिवनी रेखा से कमीशन
  • Pulmonary edema का खतरा
  • फेफड़े दानदाता तथा रोगी के फेफड़ों का मैच ना होना
  • Osteoporosis and bone का टूटना
  • शरीर में तेजी से कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना

FAQ

फेफड़ों का प्रत्यारोपण किन स्थिति में किया जाता है?

जब रोगी को फेफड़ों का कैंसर या फिर कोई ऐसी बीमारी हो जाती है जिसमें फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं उसी में फेफड़ों का प्रत्यारोपण करने की आवश्यकता होती है। अगर सही समय पर फेफड़ों का प्रत्यारोपण ना किया जाए तो ऐसे व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।

फेफड़ों का ट्रांसप्लांट करने से पूर्व किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

lungs ट्रांसप्लांट कराने से पूर्व सुनिश्चित ब्लड टेस्ट और अन्य जांच करानी चाहिए इसके अतिरिक्त चिकित्सक को यह बात ध्यान रखना चाहिए कि रोगी ने Smoking नहीं कि हो।

फेफड़े प्रत्यारोपण कराने से क्या खतरा होता है?

फेफड़ों का प्रत्यारोपण करने से शरीर में अधिक रक्त बहाव की संभावना होती है इसके अलावा शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बहुत तेजी से बढ़ता है। फिर भी यह सर्जरी रोगियों के लिए काफी फायदेमंद मारी जाती है जिन्हें फेफड़ों से संबंधित समस्या है और वह साथ नहीं दे पाते है।

निष्कर्ष

फेफड़ों से संबंधित आम समस्याओं का तो इलाज किया जा सकता है लेकिन जब यह समस्याएं भयंकर रूप ले लेती हैं तो इनका फेफड़ों का प्रत्यारोपण ही इलाज है जिसके बारे में अपने आप को इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्रदान की यदि आप तो हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको हमारा आज का यह लेट कैसा लगा?

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

Leave a Comment