Viral Video: इंटरनेट पर उन दिनों की संख्या कम होगी, जब सपना चौधरी की कोई खबर ना आए। सपना चौधरी ट्रेंड में रहती हैं। सपना खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती हैं
इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई ना कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं। सपना जैसा डांस करना बहुत सारे लोगों का सपना होगा। वहीं, देखनो को भी मिलता है कि महिलाएं सपना चौधरी के गानों पर देसी डांस करती नजर आती हैं।
वह सेम टू सेम सपने जैसे ठुमके लगाने की कोशिश करती हैं। हालांकि, अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें खुद सपना सभी के दिल जीतती नजर आ रही हैं।
सपना के फेस एक्सप्रेशंस कुछ सेकेंड में ही कमाल कर गए। वीडियो में तीन और महिलाएं भी हैं, जो सही वैसे ही डांस कर रही हैं।बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर हरियाणा में हजारों प्रशंसकों की भीड़ देखी जाती है। उनकी लोकप्रियता बच्चों में भी है।
अब जब यूट्यूब पर देखा गया तो सपना का एक शॉर्ट वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें कुल चार महिलाएं, जिनमें सपना भी है।
वे ‘Main Gayi Haar Bhatrar Panghat Dur Se Ghana’ बोल पर ठुमके लगा रही हैं। चारों के एक्सप्रेशंस लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।
हरे सूट में सपना ने बिखेरे जलवेसपना चौधरी ने हरे कलर का सूट पहना हुआ है। वह बाकी खड़ी महिलाओं में अलग ही दिख रही हैं। उनकी पहचान उनके डांस से है और वैसा ही डांस उन्होंने इस वीडियो में किया, जो बहुत वायरल है।
VYRL Haryanvi नामक एक अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया। इसे 144k व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि आए दिन सपना के पुराने से पुराने वीडियो भी खूब वायरल होते हैं।