Water Heater Rod Safety Tips: सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग ठंडे पानी से दूर रहना पसंद करते हैं. ऐसे में पानी गर्म करने के लिए कुछ लोग बाथरूम में गीजर लगवाना पसंद करते हैं. तो वहीं कई लोग वॉटर हीटर रॉड (Water heater rod) से पानी गर्म करने को तवज्जो देते हैं.

ऐसे में अगर आप भी सर्दियों में वॉटर हीटर रॉड यानी इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना आपके लिए जरूरी हो जाता है. वॉटर हीटर रॉड यूज करना काफी रिस्की टास्क होता है.

वॉटर हीटर रॉड को चेक करें वॉटर हीटर रॉड काफी लम्बे समय खराब नहीं होती है. ऐसे में लोग सालों साल इस रॉड का इस्तेमाल करते हैं.

वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल कई बार गलत तरीके से वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करने से भी आपको करंट लगने का डर रहता है. इसलिए वॉटर हीटर रॉड ऑन करने के बाद बाल्टी को छूने से बचें.

वॉटर हीटर रॉड की सफाई वॉटर हीटर रॉड पर अक्सर सफेद लेयर जम जाती है. जिससे न सिर्फ पानी देर में गर्म होता है बल्कि बिजली भी ज्यादा लगती है. ऐसे में स्क्रबर या ब्रश से रगड़कर आप रॉड को साफ कर सकते हैं.

प्लास्टिक बाल्टी का इस्तेमाल करें वॉटर हीटर रॉड से पानी गर्म करने से लिए प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल सबसे सेफ होता है. इससे आपको करंट लगने का खतरा बिल्कुल कम रहता है.

लोकल वॉटर हीटर रॉड न खरीदें कुछ लोग पैसा बचाने के लिए लोकल कंपनी का वॉटर हीटर रॉड खरीद लेते हैं. मगर इससे न सिर्फ बिजली ज्यादा लगती है बल्कि लोकल रॉड जल्दी खराब भी हो सकती है.

ऐसे में वॉटर हीटर रॉड खरीदते समय किसी ब्रांडेड कंपनी की रॉड का चुनाव करना बेहतर रहता है.