Maa Banne ke Liye Bua ne bhatije ke sath Kiya ye kaam जिले के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से बुआ-भतीजे के कांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मामला जानकर आप के भी होश उड़ जाएंगे। मामले में शिकायत के बाद फिललहाल पुलिस ने दोनों बुआ भतीजा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 9 दिसंबर को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के छह साल के बालक का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने खोजबीन करते हुए दो सप्ताह बाद देवबंद सहारनपुर में एक मंदिर के बाहर से बालक को सकुशल बरामद कर लिया था। इसके बाद से अपहरणकर्ताओं की तलाश चल रही थी।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने शनिवार को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर निवासी बिट्टू व सतीश को गिरफ्तार करते हुए अपहरण में इस्तेमाल बाइक बरामद की थी। पता चला था कि दोनों युवकों ने बाइक पंजाब से चुराई थी और देवबंद निवासी शैंकी को बेच दी थी।

शैंकी से उसके गांव के दो युवक बाइक मांग कर हरिद्वार आए थे। उसी दौरान बालक का अपहरण किया गया था। बाद में कागज ना देने पर शैंकी ने बाइक वापस लौटा दी थी।

पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए शैंकी से बाइक मांग कर ले जाने वाले मनीष कुमार निवासी गांधी कालोनी लालवाला देवबन्द जिला सहारनपुर और विशाल निवासी ग्राम रणखण्डी खालापट्टी देवबन्द सहारनपुर को गिरफ्तार किया।

दोनों ने अपहरण की बात कबूल करते हुए बताया कि उनकी बुआ निसंतान है और हरिद्वार से उन्होंने बालक का अपहरण कर अपनी बुआ को सौंप दिया था। बाद में पुलिस की सख्ती होने पर उनकी बुआ ने बालक को मंदिर के बाहर छोड़ दिया था

जिस पर पुलिस ने उनकी बुआ साक्षी निवासी फौलादपुरा देवबन्द सहारनपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।