बिहार बोर्ड परीक्षा न्यू गाईड्स लाइन जारी मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2023 आप सभी को  बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक, इंटर वार्षिक परीक्षा होने वाले को लेकर न्यू गाईड्स लाईन जारी बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है इस नये गाईड्स लाइन में परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को बड़ी राहत दी गयी है

ठंड को देखते हुए बिहार बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओ को जुत्ता- मोजा पहनकर अनुमति दे दी गयी है। जिसे छात्र को ठंड में किसी भी तरह का कोई भी दिक्कत नहीं हो परीक्षा देने में।

इसे पहले के गाइड्स लाइन में बिहार बोर्ड के द्वारा जुत्ता- मोजा पहनकर परीक्षा नहीं देने की बात कहीं गयी थी । जिसको लेकर छात्र एवं अभिभावक काभी परेशान हो गये थे । लेकिन अब बिहार बोर्ड अनुमति दें दी है कि अब सभी परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। जो कि परीक्षाथियों के लिए काभी अच्छी है।

लेकिन आज बिहार बोर्ड के द्वारा फिर से गाईड्स लाइन जारी किया गया है औऱ आज गाईड्स लाइन में साफ-साफ बोला गया है कि छात्र परीक्षा में जुत्ता- मोजा पहनकर परीक्षा दे सकते है कोई रुकावट नहीं है । मैट्रिक, इंटर परीक्षा का अभी तक आपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड नहीं किये है तो नीचें दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है।

नोट :- परीक्षा देने से पहले जरूरी बातें ध्यान में रखते हुए। 1. सबसे पहले सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से लगभग 1 घंटे पहले चले जाय । 2. परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले आपको एडमिट कार्ड , दो- कलम ये सभी चीजें आपको ले लेना है ।

परीक्षा हॉल में कॉपी कैसे लिखे :- सबसे पहले परीक्षा हॉल में जाने के बाद आराम से रिलैक्स हो ले उसके बाद जो कॉपी आपको परीक्षा हॉल में दिया जाएगा उसको सबसे पहले पढ़ ले । उसके बाद जो- जो भरने वाला होता है उसे सबसे पहले भर दे सब कुछ सही सही ताकि कोई रिजल्ट में कोई दिक्कत न हो ।

उसके बाद उतर लिखने से पहले एक चौथाई हिसा छोड़ दे । एक चौथाई हिस्सा छोड़ने जे बाद से लिखना शुरू करे। और साफ- साफ सुंदर राइटिंग में लिखे । ताकि अच्छा से अच्छा नम्बर कॉपी जाँच करने वाले शिक्षक आपको नम्बर दे सके । तो ये सभी बातों को याद रखे कॉपी लिखते समय ।

एक बेंच पर कितने छात्र बैठ कर परीक्षा दे सकेंगें- बिहार बोर्ड इंटर, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में दो विद्यार्थियों को एक बेंच के दोनों साइड पर बैठने दिया जायेगा । इस क्रोना महामारी को लेकर एक बेंच पर सिर्फ दो ही छात्र बैठ कर परीक्षा दे सकेंगे।

परीक्षा हॉल में बिना मास्क का प्रवेश नहीं दिया जायेगा घर से निकलते समय सभी छात्र एवं छात्राये मास्क पहन कर जाये । और साथ मे एडमिट कार्ड, कलम ये सभी को अच्छे से ध्यान से लेकर जाये ।