Best Dumbbells Set Under 2000 Rs डंबल Set देखे

Best Dumbbells set under 2000 दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा सबसे अच्छा डंबल सेट के बारे में जो आपको 2000 से कम कीमत में मिल
जाएगा दोस्तों इन सभी डंबल सेट में आपको जितने भी डंबल एवं साथ में मिलने वाले जिम एक्सेसरीज होंगे वह सभी
अच्छी कंपनी के अच्छे क्वालिटी के होंगे जो मजबूत और टिकाऊ है तो चलिए शुरू करते हैं |

Best Dumbbells set under 2000

नीचे मैं आपको बता रहा हूं 2000 से कम में मिलने वाले बेहतरीन डंबल्स के बारे में उसकी क्वालिटी काफी अच्छी है और आप इसे काफी कम कीमत में खरीद सकते है

Protoner 20KG PVC Home Gym Combo, 20Kg

यह जिम डंबल् कोंबो सेट प्रोटोनर कंपनी द्वारा बनाया जाता है इसमें आपको 20 केजी के डंबल मिलते हैं जो pvc से बना होता है डंबल में आपको चार 3KG के डंबल और चार 2Kg के डंबल मिलते है | Best Dumbbells set under 2000

इस कॉम्बो सेट में आपको एक बैग मिलता है, दो दस्ताने, तीन रॉड्स मिलता है जिसमें दो डंबल रोड और एक बड़ा सा रोड 3 फ़ीट का मिलता है साथ ही रस्सी कूदने वाला एवं पसीना के लिए पैड मिलता है |

यह डबल कॉम्बो सेट आपके बजट में है क्योंकि इसकी कीमत आपको 1500 से कम में ही है और यह आप अमेजॉन से
काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं अमेजॉन पर या आपको मार्केट से 500 से ₹600 कम में मिल जाता है साथ ही,

अब तक इस प्रोडक्ट को हजारों लोगों ने ऑनलाइन खरीदा है, और सभी ने पॉजिटिव रिव्यू दिया है यह आपके लिए कम
बजट में एक अच्छा प्रोडक्ट हो सकता है |

Kore PVC Combo Home Gym Dumbbells Kit

इस डंबल् सेट में भी आपको काफी कुछ मिल जाता है इस डंबल् सेट में आपको 26 केजी वेट का डंबल मिलता है जिसमें 3 केजी के चार नंबर ढाई केजी के चार डंबल और 1 केजी के चार डंबल मिल जाते हैं |

best gym combo set, best dumbbells set under 2000

साथी इसमें आपको दो डबल रोड भी मिलता है यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है और इसकी कीमत भी काफी कम है |

आप इसे ऑनलाइन अमेज़न से मार्केट से कम कीमत पर खरीद सकते हैं अब तक इसे हजारों लोगों ने खरीदा है और इसकी 4.5 स्टार रेटिंग है जो इसे काफी खास बनाती हैं अब तक जिन लोगों ने इसे खरीदा है,
उन्होंने पॉजिटिव रिव्यू दिया है |

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपने अब तक किसी एक डंबल् सेट को डिसाइड कर लिया हुआ खरीदने के लिए आप दोनों में
से कोई एक खरीद सकते हैं दोनों बेहतरीन है, अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें नीचे कर कमेंट कर जरूर पूछें साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

इन्हें भी पढ़ें

घर में एक्सरसाइज कैसे करें? – पूरी जानकारी
बाइसेप्स कैसे बनायें How to make Biceps

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

Leave a Comment