YouTube Vs Blogging Which one is Best to Start Career? Hindi – 2023

YouTube vs Blogging वैसे तो online पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके हैं but उनमें से सबसे प्रचलित और सबसे प्रभावी तरीका YouTube and blogging माना जाता है, Blogging and YouTube के बारे में तो आपने सुना ही होगा कि लोग इसकी मदद से अपने powerful और valuable कंटेंट को दुनिया भर में पहुंचते हैं ।

और blogging and YouTube कि help से अच्छा पैसा भी कमाते हैं, और दोनों ही platform के अपने अपने फायदे हैं। दोनों फील्ड ही काफी बड़ी है आप भी अपने मन में सोचते होंगे की कौन सी field आपके लिए बेस्ट है या आप किस फील्ड में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। या आपको कौन सी field में जाना चाहिए । YouTube Vs Blogging

इस article को पूरा पढ़िए आप अपनी field चुनने में कामयाब हो जाएंगे और समझ जाएंगे कि हमें किस field में जाना है।
Read Also – How to Start a Blog in 2023 Full Guide in Hindi 

youtube vs blogging

इस article में हम YouTube and blogging दोनों को बारे में विस्तार से Comparison करेंगे और दोनों में क्या समानता है उसके बारे में जानेंगे। फिर इन दोनों के बीच में क्या difference है उसके बारे में भी जानेंगे।

इस चीज को ध्यान में रखते हुए आप खुद decide कर पाएंगे कि आपको जिसमें जाना चाहिए और आपके लिए कौन सा platform एकदम बेस्ट है।

Contents

What is the Similarities between Blogging and YouTube

दोनों में कई चीज़े समान है और दोनों में ही काफी जायदा मेहनत है। दोनों ही long टर्म में आपको successful बना सकती है। ये दोनों फील्ड ऐसी है जिसमें आपको शुरू में मेहनत करनी होगी और उसका परिणाम यानी कि पैसा काफी लंबे अंतराल के बाद ही मिलेगा।

तो आइये जान लेते हैं कि क्या क्या similar है YouTube and blogging में जोकि हमें जननी चाहिए।

1- You have to make quality content- आपको Quality content बनाना पड़ेगा

दोनों ही quality content के भरोसे ही चलता है अगर आपको blogging या YouTube में success होना है तो आपके कंटेंट में एक uniqueness होना बहुत जरूरी है।

क्युकी internet पर daily लाखो content publish होते हैं आपका content दुनिया भर में फैले उसके लिए आपको quality कंटेंट तो बनाना ही पड़ेगा।

ब्लॉगिंग में उसे लिख कर आप दुनिया भर में पहुंचते है। और YouTube में वीडियो के माध्यम से अपना content लोगो तक पहुंचते है। दोनों में ही आपको proper research कर ही डालना पड़ेगा content तो आप ये देखिए कि आप कौन सा काम बढ़िया से कर सकते हैं।

2- Both of them needs a small investment- दोनों में ही थोड़ी investment करनी पड़ती है

दोनों ही शुरुआत करने के लिए फ्री है, अगर हम blogging कि बात करे तो आप google के फ्री platform blogger.com से शुरुआत कर सकते है। वो एकदम absolutely फ्री है।

लेकिन आपको पूरे dedication के साथ future में पैसे कमाने के इरादे से अगर ब्लॉगिंग को as a बिजनेस work करना है तो आपको कुछ investment करनी पड़ेगी। उसके लिए आपको self hosted WordPress कि hosting लेनी पड़ेगी और अपने blog को professionally built करने के लिए themes एंड plugins भी purchase करने पड़ेंगे।
Read Also – Master Blogging A Successful Journey of Ankit Singla Story With 5 Blogging Strategy

उसी प्रकार YouTube पर भी आप फ्री में video recording, screen recording, या mobile से वीडियो upload कर सकते हैं।

But professionally आपको अगर YouTube पर work करना है as a business लेना है तो उसके लिए आपको बढ़िया camera, और microphone लेना पड़ेगा। YouTube Vs Blogging

3- You need to acquire more skills for both – दोनों के लिए ही आपको skills सिखनी पड़ेगी

दोनों ही चिजो के लिए आपको proper guidance और प्रॉपर knowledge लेना ही होगा। फिर चाहे आप YouTube शुरू करें या ब्लॉगिंग।

अगर आप आलतू फालतू topic पर article लिखते जाएंगे जिसे कोई सर्च ही नहीं करता तो उससे आपको क्या फायदा होगा ? कुछ भी नहीं।

इसलिए proper keyword research, content writing, जैसी skills आपको acquire करनी पड़ेंगी।

उसी प्रकार YouTube में भी ऐसा ही है, अगर आप ऐसे ही irrelevant video बनाकर डालते रहेंगे तो क्या फायदा होगा ? कुछ भी नहीं।

इसलिए proper research कर ले कि किस फील्ड में आपको रुचि है किस चीज पर video आप अच्छी बना लेंगे उसी को choose करिए और proper guidance लेने के बाद research करने के बाद शुरू करिए। YouTube Vs Blogging

4- You have to devote your time in both platforms- दोनों के लिए ही आपको अपना समय देना होगा

Content create करने में बहुत ही ज्यादा समय लगता है फिर चाहे वो writing content हो या फिर video content, इसलिए आपको अपना efforts और अपना time दोनों ही devote करना पड़ेगा।

Proper research करने में, skills सीखने में, आपका टाइम लगेगा और बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ेगी, और दोनों ही चीज आसान तो बिल्कुल नहीं है।

5- दोनों long term में result देते हैं

देखिए चाहे आप blogging करे या YouTube दोनों में ही quick money scheme बिल्कुल नहीं है, और दोनों ही long term में ही आपको मनी generate कर के देंगे।

ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि आपने आज शुरू किया और कल से ही आपके bank में money आना शुरू हो जाएगा। Quick rich, overnight money making technique नहीं हैं।

लेकिन फिर भी अंदाज़ से बोले तो 6 महीना से लेकर साल भर तक आपको लगेगा money generate करने में वो भी कुछ शर्तों के साथ

* यदि आपने ब्लॉग शुरू किया तो उसपर proper research कर के और daily नया content publish किया proper SEO और वही content जो search होता हो।

* यदि आपने YouTube शुरू किया तो proper quality video अपलोड करते रहे , SEO के साथ तो आपका YouTube channel अवश्य grow होगा।

6- दोनों ही पैसे कमाने और दूसरो तक reach बढाने के बढ़िया तरीके है

दोनों में ही अगर आपने कड़ी लगन के साथ मेहनत कि और proper research कर के ही  काम किया तो आपको success जरूर मिलेगी। क्युकी दोनों platform में आप दुनियाभर में अपना अनमोल कंटेंट अच्छे और बेहतर ढंग से पहुंचा सकते हैं, दोनों ही बढ़िया साधन है रीच बढ़ाने के लिए । YouTube Vs Blogging

7- दोनों में ही consistency और patience रखना पड़ेगा

आप चाहे blogging शुरू करें या फिर YouTube दोनों में ही आपको consistency के साथ काम करना पड़ेगा ऐसा नहीं चलेगा कि आपने आज काम किया और फिर हफ्ते या महीने भर बाद वीडियो डाली , या ब्लॉगिंग में आर्टिकल महीनों के बाद डाला, ऐसा करेंगे तो आप success कदा भी नहीं हो पाएंगे। इसलिए regularly काम करेंगे तो आपको अच्छे results मिलेंगे।

YouTube हो या फिर blogging दोनों में ही आपको धैर्य (patience) रखना पड़ेगा। आपके अंदर धैर्य होना बहुत जरूरी है।

Difference between Blogging and YouTube

Blogging

1- ब्लॉगिंग में आप Writing content के अलावा इमेज, ओर वीडियो content भी upload कर सकते हैं इससे आपको बहुत ही ज्यादा बेनिफिट मिलेगा।

2- Web hosting और domain का खर्चा भी उठाना पड़ेगा। Blogger से आप मुफ्त में ब्लॉग्गिंग कर सकतें है

3- अपने ब्लॉग में extra बेनेफिशल ओर functionalities add करने  के लिए आप plugins भी buy कर सकते हैं।

4- बढ़िया और advance feature add करने के लिए technical knowledge होना जरूरी है।

5- Blogging में YouTube के मुकाबले पैसे कमाने के option काफी ज्यादा है।

6- Blogging में आप अलग अलग तरीके से affiliate link एड कर सकते हैं।

7- Blogging में आप अपने content को एक बार डाल दिए तो उसे पुनः अपडेट कर सकते हैं पर YouTube में ये सुविधा नहीं है, एक बार जो वीडियो डल गई तो बस वीडियो में कुछ change नहीं कर सकते केवल caption वगैरा जोड़ सकते है बस।

8- ब्लॉग global या लोकल दोनों तरह के कंटेंट को consume करने के लिए बेहतर है लेकिन video content ज्यादा प्रभाव डालता है और लोग सुनना और वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

9-  Advertising के बहुत सारे option हैं। YouTube Vs Blogging

Read Also – Web Hosting Meaning in Hindi Top 5 Web Hosting ki Jankari Hindi me

YouTube

1- आपको video content ही क्रिएट करना पड़ेगा

2- इसमें आपकी होस्टिंग या domain का खर्चा बच जाता है और आप फ्री में ही होस्ट कर सकते हैं।

3- Video content ज्यादा तेजी से विरल होता है मुकाबले writing content के।

4- professional वीडियो बनाने के लिए आपको कैमरा, microphone वगैरा लेना पड़ता है वो भी टूल्स अगर आप लेना चाहो तो वरना ऐसे भी शुरू कर सकते हैं

5- YouTube के लिए आपको ज्यादा technical होने की भी जरूरत नहीं है, आप non technical होते हुए भी बढ़िया से इसे कर सकते हैं।

6- YouTube से पैसा कमाने के option ब्लॉगिंग से बहुत कम है।

7- YouTube में आपके channel का real owner google खुद है और वो जब चाहे तब आपके channel को delete अक्र सकता है पर ऐसा तभी possible है जब copyright strike आए अन्यथा नहीं हो सकता है। ये trusted भी है।

8- Advertising का only option गूगल AdSense ही है।

9- Regional language में जो भी person अगर video कंटेंट बना रहा है तो  उसको प्रोमोट करने के लिए YouTube best option हैं।


Earning Opportunity in YouTube

YouTube दुनिया की सबसे बड़ी video  uploading वेबसाइट है जहां हम अपनी वीडियो बनकर publish करते है।

अब मन में सवाल आता है कि YouTube से हम किस प्रकार earning करेंगे। तो आइए वो भी जान लेते हैं –

Google AdSense
Affiliate Marketing
Sponsorship Video.

ये कुछ तरीके हैं जिससे आप YouTube में earning कर सकते हैं।

Google AdSense कि एड लगाकर आप YouTube channel को monetize कर सकते हैं। और जब आपका YouTube Channel grow हो जाएगा तो आप Sponsorship Video डाल कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Earning opportunity in Blogging

Blogging में आप बहुत पैसा कमा सकते हैं Because blogging में आप google AdSense के अलावा किसी भी ad नेटवर्क के एड लगाकर income generate कर सकते हैं और YouTube के मुकाबले ज्यादा option भी हैं ब्लॉगिंग में earning opportunity के तौर पर आइए जान लेते हैं वो कौन से तरीके हैं –

Google AdSense
Other Ads network
Affiliate Marketing
Guest Posting
Sponsorship Post
And many more.
Read Also – How to Get Google AdSense Approval in 2023 [ Hindi Full Guide ] 

Final Thought which one is Best YouTube Vs Blogging

दोस्तो, मैने अपनी तरफ से आपको YouTube and blogging दोनों में ही difference बता दिया है, और क्या चीज़ similar है YouTube and ब्लॉगिंग में उसके बारे में भी बता दिया है और आप भी जान गए होंगे कि किस platform पर आप अच्छा कर सकते हैं और आपको किसमे रुचि है। YouTube में video अपलोड करना चाहेंगे या ब्लॉगिंग में अपना writing skills के through अपना content publish करेंगे। YouTube Vs Blogging

किसमे कितनी opportunity है earning कि इसके बारे में भी आपको विस्तार से बता दिया है अब निर्णय आपका है।

आप हमें नीचे comment कर के जरूर बताएगा कि YouTube Vs Blogging में आपने कौन सा प्लेटफार्म चुनने का सोचा है।

YouTube Vs Blogging

FAQ

Q1- Youtube और blogging दोनों मे से सबसे ज्यादा पैसा किसमे है?

Ans1- चाहे आप Youtube करो या blogging पैसा दोनों मे है पर आप ये जरूर ध्यान रखना की आपका interest किसमे है। बाकी पैसा दोनों मे ही है।

Q2- Future में blogging या youtube किसका ज्यादा scope है?

Ans2- आज कल लोग video देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसलिए future में youtube का scope blogging से ज्यादा है।

Q3- Who is the richest YouTuber in the world?

Ans3- Jeffree जिसकी net worth $200million है।

Q4- Who is the youngest richest YouTuber?

Ans4- फोर्ब्स के अनुसार Ryan Kaji जोकि केवल 9 साल का बच्चा है उसने अपने चैनल से $30 million कमाएं है।

Q5- India का सबसे richest blogger कौन है?

Ans5- Amit Agarwal जिनकी website का नाम Labnol.org है।

Q6- क्या 2021 में blogging शुरू करना सही रहेगा?

Ans6- जी हां 2021 में आप blogging अवश्य शुरू कीजिए।

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

Leave a Comment