RSS Feed क्या है और कैसे काम करता है?

RSS Feed- हेल्लो दोस्तो आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे RSS feed क्या है और ये कैसे काम करता है? अगर आप एक ब्लॉगर या internet marketer हैं तो आपके लिए RSS feed के बारे में जानना बहुत जरूरी है। हमने काफी लोगो को देखा है कि उनको RSS feed के बारे में जानकारी नहीं होती और वे परेशान दिखते हैं इसलिए आज हम आपको RSS feed के ऊपर पूरी जानकारी देंगे जो कि आपके लिए उपयोगी साबित होने वाली है।

RSS feed की ये जानकारी नए bloggers के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होगी और उन visitor में लिए तो और भी ज्यादा अच्छा है जिन्हें अपने पसंदीदा website पर नए नए आर्टिकल पढ़ना अच्छा लगता है।

Contents

RSS Feed क्या है:-

RSSका full form Really Simple Syndification होता है। RSS feed का इस्तेमाल आज हजारों लाखो website कर रही है और इसकी popularity बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है। RSS feed एक ऐसी तकनीक है जिससे दुनिया भर में बैठे लाखो users इसका इस्तेमाल कर के अपने मनचाही वेबसाइट के नए नए content को आसानी से पढ़ रहे हैं।

rss feed क्या है?

इसके अलावा RSS feed इस्तेमाल करने का मुख्य कारण ये भी है कि बहुत सारे वेबसाइट के लेटेस्ट content का notification आपके फोन, Laptop या computer में direct आ जाता है तो आप उसपर क्लिक कर के आसानी से पढ़ सकते हैं और उस RSS feed को subscribe कर सकते हैं।

RSS feed की अगर बात करे तो इसमें जो icon प्रयोग में लाया जाता है। वो orange colour का होता है और अधिकतर लोग RSS feed को अपने blog या website के sidebar या अपने कंटेंट के नीचे लगाते हैं। RSS feed को लोग web feed के नाम से भी जानते हैं।Matrimonial Website Template Get Now Top 10 Best Matrimonial Website

अगर आप को बहुत सारे latest content पढ़ना पसंद है तो आपको particular उं websites पर जाके उस ओरेज colour के symbol पर क्लिक कर के अपना subscription पूरा करना पड़ेगा। एक बार जब आप subscription पूरा कर लेते है तो वो notification के माध्यम से आपके पास अपने नए या latest content को भेज सकते हैं और आप पढ़ सकते हैं।

RSS feed कैसे इस्तेमाल करे:-

RSS feed एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा आप अपनी मनपसंद किसी भी वेबसाइट की update को track कर सकते हैं और इसको इस्तेमाल करने के लिए या subscribe करने के लिए आपको एक feed reading software की जरूरत पड़ेगी, जिसे आपको अपने मोबाइल phone या फिर कंप्यूटर पर install करना होगा।

Feed Reading Software क्या है:-

rss feed क्या है?

Feed Reading Software एक प्रोग्राम कि तरह काम करता है जो हर समय background में चलता रहता है और इस इंतजार करता रहता है कि कब आपके मनपसंद वेबसाइट ने अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर content डाला है।

जैसे ही कुछ नया content post होता है जिसे आपने सब्सक्राइब किया हो। तो आपको feed reading software आपके email पर notification के माध्यम से पहुंच जाएगा या वो आपके feed reader में भेज देगा। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं।

Feed Reading Software के प्रकार:-

मार्केट में बहुत सारे तरह तरह के feed software उपलब्ध हैं जोकि अलग अलग platform के लिए काम में आते है। Feed Software दो प्रकार के होते हैं

rss feed क्या है?

1- Desktop Based:-

Amphetadesk, FeedReader और NewsGator ये desktop based के प्रमुख feed reading software हैं।


2- Web Based:-

My Yahoo, Bloglines, और google reader ये web based के प्रमुख feed reading software हैं।

Feed reading Software को अपने device में install कर के आप अपने पसंदीदा वेबसाइट के content को सब्सक्राइब कर के अपने software में store कर के रख सकते हैं।

RSS feed इस्तेमाल करने के कारण:-

RSS Feed एक बहुत उपयोगी चीज है जिसे हर ब्लॉगर को इस्तेमाल करना ही चाहिए और ब्लॉग पर RSS update जरूर देना चाहिए। शायद आपको इसके बारे में ना मालूम हो तो चलिए आपको बताते हैं कि इसको इस्तेमाल करने के क्या कारण है।Web Hosting Meaning in Hindi Top 5 Web Hosting ki Jankari hindi me

RSS feed को इस्तेमाल करने से आपका बहुत सारा टाइम बच जाता है और ऐसा इसलिए क्योकि जब आप किसी की वेबसाइट पर content पढ़ने जाते हैं तो आप उसके RSS feed को सब्सक्राइब कर लेते हैं जिसके माध्यम से आपके email पर direct notification आ जाता है। फिर आप उनके कंटेंट तक automatically पहुंचते रहते हैं।

अगर आप wordpress पर अपना ब्लॉग setup किए हैं तो इसमें आपको ये option default में मिल जाता है। पर ये उतना ज्यादा user friendly नहीं होता है। ऐसे में आप अपने feed को feed burner की सहायता से burn कर के उसकी email subscription में बदल सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।

RSS feed को इस्तेमाल करने के फायदे:-

RSS feed उन लोगो की परेशानी को दूर करता है। जो वेबसाइट पर जाके आर्टिकल पढ़ने के लिए खोजते हैं जिनको नए नए content पढ़ने का शौक होता है। RSS उनके लिए सहायक है और अनुमति देता है कि वे अपने पसंदीदा वेबसाइट के नए और latest content को आसानी से पढ़ सके।

RSS का काम केवल इतना होता है कि जैसे ही कोई नया कंटेंट website पर post होता है। वो feed के माध्यम से user के mail पर forward कर देता है। ताकि user जितनी जल्दी हो सके उस content को पढ़ सके।

इसी सुविधा की वजह से उनका बहुत सारा समय बच जाता है। क्युकी उन्हें अलग-अलग वेबसाइट पर कंटेंट खोजने के लिए जाना नहीं पड़ता है।

RSS feed क्या है और ये कैसे काम करता है?

RSS का full form Really Simple Syndification होता है। RSS feed का इस्तेमाल आज हजारों लाखो website कर रही है और इसकी popularity बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है। RSS feed एक ऐसी तकनीक है जिससे दुनिया भर में बैठे लाखो users इसका इस्तेमाल कर के अपने मनचाही वेबसाइट के नए नए content को आसानी से पढ़ रहे हैं।इसके अलावा RSS feed इस्तेमाल करने का मुख्य कारण ये भी है कि बहुत सारे वेबसाइट के लेटेस्ट content का notification आपके फोन, Laptop या computer में direct आ जाता है तो आप उसपर क्लिक कर के आसानी से पढ़ सकते हैं और उस RSS feed को subscribe कर सकते हैं।

RSS feed कैसे इस्तेमाल करे?

RSS feed एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा आप अपनी मनपसंद किसी भी वेबसाइट की update को track कर सकते हैं और इसको इस्तेमाल करने के लिए या subscribe करने के लिए आपको एक feed reading software की जरूरत पड़ेगी, जिसे आपको अपने मोबाइल phone या फिर कंप्यूटर पर install करना होगा।

Feed Reading Software क्या है?

Feed Reading Software एक प्रोग्राम कि तरह काम करता है जो हर समय background में चलता रहता है और इस इंतजार करता रहता है कि कब आपके मनपसंद वेबसाइट ने अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर content डाला है।

RSS feed इस्तेमाल करने के कारण?

RSS feed को इस्तेमाल करने से आपका बहुत सारा टाइम बच जाता है और ऐसा इसलिए क्योकि जब आप किसी की वेबसाइट पर content पढ़ने जाते हैं तो आप उसके RSS feed को सब्सक्राइब कर लेते हैं जिसके माध्यम से आपके email पर direct notification आ जाता है। फिर आप उनके कंटेंट तक automatically पहुंचते रहते हैं।

RSS feed को इस्तेमाल करने के फायदे?

RSS feed उन लोगो की परेशानी को दूर करता है। जो वेबसाइट पर जाके आर्टिकल पढ़ने के लिए खोजते हैं जिनको नए नए content पढ़ने का शौक होता है। RSS उनके लिए सहायक है और अनुमति देता है कि वे अपने पसंदीदा वेबसाइट के नए और latest content को आसानी से पढ़ सके।

RSS Feeds

Hostinger Review Best Affordable Hosting Honest Review 2023

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल में हमने RSS feed के बारे में जाना की RSS feed क्या है र इसे इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल करना जरूरी है या नहीं है। तो हम बताना चाहेंगे कि हा ये बहुत जरूरी feature है जो हमने अपने website में देना ही चाहिए क्युकी कंटेंट आप अपने user के लिए लिखते हैं तो उनको आपके content को पढ़ने में जरा भी दिक्कत ना आए ऐसी कोशिश करनी चाहिए।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो अगर अच्छा लगा हो। तो इसे शेयर अवश्य करे।

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

Leave a Comment