Cheapest Group Buy SEO Tool in Hindi 2023( review Of Toolszam.co )

Contents

Group Buy SEO Tool In Hindi

हेलो दोस्तों आज के लेख में हम बात करेंगे कि हम किस प्रकार महंगे महंगे SEO tool को सस्ते या cheap में buy कर सकते हैं। आपके दिमाग में कई बार आया होगा कि ये महंगे – महंगे SEO tool को काश हम भी खरीद पाते पर उनका price इतना ज्यादा होता है कि आम इंसान आसानी से खरीद ही ना पाता है। अब अगर इंसान उस खरीद ही नहीं पाएगा तो उसका उपयोग कैसे करेगा।

इसलिए हमने सोचा कि आपके लिए एक आर्टिकल लेके आए, जिससे आपको जानकारी हो सके सबसे सस्ता और अच्छा SEO Tools कहाँ से खरीद सकते हैं। जिसको उपयोग करने के लिए किसी भी Extension की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।

Best Group Buy SEO Tool in Hindi 2023( review Of Toolszam.co )

जी हाँ जिस Tools Website की बात करने जा रहे हैं उसका नाम Toolszam.co है जिसको मै पर्सनली उपयोग करता हूँ। जहाँ पर आपको हर त्योहार के दिन Special offer भी दिया जाता है जो की एक सिमित समय के लिए रहता है लेकिन अगर वही मेरे इस Coupan के माध्यम से buy करेंगे तो आपको 5% का Disscount मिलेगा जो की लाइफटाइम ऑफर है। इस ऑफर को पाने के लिए निचे दिए Link पर Click करके ही जाएं तभी 5% का लाभ मिल पायेगा।

Note:- ऊपर दिए Buy Now पर Click करके ये TECHNICALSANDY Coupan Code का इस्तेमाल करके 5% तक डिस्काउंट पा सकते हैं ।

Premium SEO Tool की list

1. Ahref SEO tool

जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Advance Keyword Research कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अपने competitor की backlinks का भी पता लगा सकते हैं और उसे beat कर के आप अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकते हैं। ये tool अगर आप मार्केट में लेने जाएंगे तो इसकी महीने की cost $99 के ऊपर है। मगर आप इस टूल को cheap में ही buy कर सकते हैं।

Note:- ऊपर दिए Buy Now पर Click करके ये TECHNICALSANDY Coupan Code का इस्तेमाल करके 5% तक डिस्काउंट पा सकते हैं ।

2. Semrush SEO tool

जो कि ahref की तरह ही काम करता है इससे भी आप अपने ब्लॉग के लिए बेहतरीन keyword निकाल सकते हैं और उसपर आर्टिकल बना कर google में आसानी से rank कर सकते हैं। ये भी शानदार seo tool है साथ ही साथ महंगा भी पर आज हम आपको इन सभी टूल को सस्ते में purchase करना बताएंगे।

Note:- ऊपर दिए Buy Now पर Click करके ये TECHNICALSANDY Coupan Code का इस्तेमाल करके 5% तक डिस्काउंट पा सकते हैं ।

3. Moz Pro Seo Tool

Moz भी काफी शानदार टूल है। ये website की authority बताने का काम करता है कि आपके वेबसाइट की authority कितनी है या domain authority कितनी है जिसके बारे में अच्छे से बता देता है। साथ ही साथ आपकी वेबसाइट का spam score कितना है इसका data भी आप moz pro में जान सकते हैं। आपके website का spam score बढ़ना negative impact होता है। ये तब बढ़ता है जब आप bad backlinks बना देते हैं। इसके अलावा moz pro tool में आप अपने competitor की backlinks के बारे में आसानी से जान सकते हैं।

इसके अलावा और कई सारे seo tool जिनका दाम बहुत ज्यादा है। उन सभी tools को आप cheap में buy कर के आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Note:- ऊपर दिए Buy Now पर Click करके ये TECHNICALSANDY Coupan Code का इस्तेमाल करके 5% तक डिस्काउंट पा सकते हैं ।

SEO Tool को सस्ते में कैसे खरीदे

अब हम जानेंगे की ये जो premium seo tool है इनको किस प्रकार सस्ते में खरीदें। जिससे आप भी अपने ब्लॉगिंग या किसी अन्य business को इंटरनेट पर आसानी से grow कर पाए। ये जो SEO tool है ना आप इनको group buy कर सकते हैं। मतलब की group में पैसे इकट्ठा कर के SEO tool buy कर ले।

जिससे आप भी इन प्रीमियम tools का इस्तेमाल कर पाओ। Seo tool को group में buy कर के आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं और इनका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं। जब आप Group buy करेंगे तो इसकी cost केवल 200 से 500 रुपए ही आएगी। जिसको आप में से सभी लोग आसानी से efford कर सकते है। अब हम जानेंगे की आप premium SEO Tool को कहां से buy करेंगे।

Note:- ऊपर दिए Buy Now पर Click करके ये TECHNICALSANDY Coupan Code का इस्तेमाल करके 5% तक डिस्काउंट पा सकते हैं ।

Premium Seo Tool को group buy करने के फायदे

1. Seo Tool को group buy कर के आप बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं।

2. Seo Tool को group buy कर के आप अपना पैसा save कर सकते हैं।

3. Seo Tool को group buy कर के आप अपने business को next level पर लेके जा सकते हैं और आपको seo tool group में buy करने का सबसे बड़ा फायदा यही होगा।

4. Premium Tools को जब आप ग्रुप buy करेंगे तो आप केवल $2 से $5 के अंदर ही पा जाएंगे।

Note:- ऊपर दिए Buy Now पर Click करके ये TECHNICALSANDY Coupan Code का इस्तेमाल करके 5% तक डिस्काउंट पा सकते हैं ।

SEO Tool cheap में कहां से buy करे

इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सी website है जहां से आप seo tool को group buy कर सकते हैं पर हम आपको एक वेबसाइट बताते जहां पर आप सबसे कम price में seo tool buy कर सकते हैं। उस टूल का नाम “Toolszam” है। यह सबसे trustable website है। जहां से आप SEO tool को खरीद सकते हैं। इनके तीन प्लान भी available है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता देते हैं।

1. Individual Plan

सबसे पहला plan है। जिसमें आप कोई भी seo tool Individually खरीद सकते हैं। जिसकी cost केवल 199₹ per month या उससे भी कम है। तो आप आसानी से ये टूल “Toolszam” से ले सकते हैं।

SEO Full Guide in Hindi

2. All in one plan

Toolszam के इस प्लान में ऐसा है कि आप 499₹ per month pay कर के 20 अलग अलग premium tool खरीद सकते हैं। एक month के लिए आप सारे tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।

खरीदने के लिए यहां Click करे

3. Lite Plan

Toolszam के इस प्लान में ऐसा है कि आप 379₹ per month pay कर के 11 अलग premium seo tool का उपयोग कर सकते हैं। जोकि केवल एक महीने के लिए होगा एक month में आप अच्छे से इसका use कर सकते हैं।

खरीदने के लिए यहां Click करे

Best Group Buy SEO Tool in Hindi 2023( review Of Toolszam.co )

Note:- ऊपर दिए Buy Now पर Click करके ये TECHNICALSANDY Coupan Code का इस्तेमाल करके 5% तक डिस्काउंट पा सकते हैं ।

FAQ

Q1- क्या हमे प्रीमियम Seo tool को Group buy करना चाहिए इससे कोई खतरा तो नहीं है?

Ans1- जी हां आप किसी भी seo tool को group buy कर सकतें हैं इसमें कोई खतरा नहीं है। आप ऊपर दी गई हमारी लिंक से buy कर के cheap में seo tool पा सकते हैं।

Q2- Ahref और semrush दोनों मे से बेहतर कौन सा है?

Ans2- दोनों ही टूल बहुत अच्छे हैं। Ahref English keyword research के लिए बेहतर है वहीं हिंदी keyword research के लिए आप semrush का use कर सकते हैं। बाकी दोनों ही टूल से आप दोनों language में keyword research कर सकते हैं।

Q3- क्या ये सभी SEO tool एकदम accurate data निकाल कर दिखाते हैं?

Ans3- जी नहीं आप किसी भी टूल पर आंख बंद कर के भरोसा नहीं कर सकते हैं। इनसे आपको बस एक idea मिल जाएगा कि क्या आपको उस keyword पर काम करना चाहिए या नहीं। Backlink वगैरा check करने के लिए ये टूल बहुत बेहतर है।

Q4- क्या एक beginner को इन seo tool को खरीद कर use करना चाहिए?

Ans4- एक beginner के लिए सबसे अच्छा है कि वो अपने फ्री keyword रिसर्च tool पर focus करे और उसके लिए वो quora, Google trend, Keyword planner जैसे tool का इस्तेमाल कर सकता है। ये सभी फ्री और बेहतरीन keyword research टूल हैं।

Q5- सबसे अच्छा Group buy seo tool कौन सा है?

Ans5- Toolszam का group buy seo tool सबसे अच्छा व cheap है आप केवल 149₹ में 1 महीने के लिए कोई भी seo tool buy कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं Sandeep Singh, Technical Sandy(टेक्निकल सैंडी) का Technical Author & Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक बी.कॉम Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। :) #We Technical Sandy Team Support DIGITAL INDIA

Share on:

3 thoughts on “Cheapest Group Buy SEO Tool in Hindi 2023( review Of Toolszam.co )”

Leave a Comment